---विज्ञापन---

तेलंगाना में 80 MLA आपराधिक रिकॉर्ड वाले, BJP और Congress के एक-एक विधायक पर दर्ज हैं 89 केस

Telangana Election Result 2023 interesting facts: गैर सरकारी संगठन फोरम फॉर गुड गवर्नेंस के मुताबिक, तेलंगाना में चुनाव से पहले 65 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे। अब यह संख्या 80 हो गई है। इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी के एक-एक विधायक पर 89 केस दर्ज हैं।

Edited By : khursheed | Updated: Apr 21, 2024 18:59
Share :
तेलंगाना में 80 MLA आपराधिक रिकॉर्ड वाले, BJP और Congress के एक-एक विधायक पर दर्ज हैं 89 केस

Telangana Election Result 2023 interesting facts: तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने 119 सीटों में से 64 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में केसीआर की सरकार हटाकर अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है। तेलंगाना समेत रविवार को चार राज्यों के परिणाम घोषित किए गए थे। जिसमें चौंकाने वाले परिणाम सामने आए थे। इसी तरह तेलंगाना से भी कई चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। हालांकि, रिजल्ट से अलग हटके यहां से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि 119 नवनिर्वाचित विधायकों में 80 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 16 ऐसे विधायक हैं जिनके खिलाफ तेलंगाना आंदोलन और आदर्श संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के प्रमुख ए रेवंत रेड्डी और बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह हैं। दोनों के खिलाफ बाकी पार्टियों से ज्यादा 89-89 मामले दर्ज हैं।

चुनाव से पहले 65 विधायक थे आपराधिक रिकॉर्ड वाले

गैर सरकारी संगठन फोरम फॉर गुड गवर्नेंस के मुताबिक, तेलंगाना में चुनाव से पहले 65 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे। अब यह संख्या 80 हो गई है। बता दें कि कांग्रेस के 64 नवनिर्वाचित विधायकों में से 50 के खिलाफ मामले हैं, यानी सत्ताधारी पार्टी के 78 फीसदी विधायकों के खिलाफ मामले हैं। जबकि भाजपा के लिए यह प्रतिशत सबसे अधिक 87 प्रतिशत है क्योंकि उसके आठ में से सात विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। एनजीओ ने बताया कि बीआरएस के 39 में से 19 विधायकों (48 प्रतिशत) के खिलाफ मामले हैं। वहीं, एएमआईएम के सात में से चार विधायकों (57 प्रतिशत) के खिलाफ भी मामले हैं।

---विज्ञापन---

News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ

News24 Whatsapp Channel

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Telangana Election Result 2023: होश उड़ा देगा तेलंगाना के विधायकों की अमीरी का आंकड़ा, सबसे ज्यादा पैसा किसके पास?

सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे उम्मीदवारों को टिकट न देने के दिए थे निर्देश

एनजीओ ने कहा कि ऐसा लगता है कि चुनाव दर चुनाव आपराधिक मामले वाले विधायकों की संख्या बढ़ती जा रही है। फोरम फॉर गुड गवर्नेंस के अध्यक्ष एम. पद्मनाभ रेड्डी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद राजनीतिक दल आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को टिकट दे रहे हैं। करीमनगर से दोबारा चुने गए बीआरएस नेता गंगुला कमलाकर पर 10 मामले हैं। वहीं, गजवेल से दोबारा चुने गए निवर्तमान मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के खिलाफ नौ मामले हैं। बता दें कि एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ छह मामले हैं।

ये भी पढ़ें: Telangana Election Result 2023 Analysis: तेलंगाना की वो सीट, जहां NOTA से भी हार गए 9 उम्‍मीदवार

HISTORY

Edited By

khursheed

Edited By

rahul solanki

Edited By

khursheed

First published on: Dec 04, 2023 09:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें