---विज्ञापन---

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की 35 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, क्रिकेटर अजहरुद्दीन के सामने दीपक रेड्डी को टिकट

Telangana Assembly Election Bharatiya Janata Party releases list of 35 candidates: जुबली हिल्स से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कांग्रेस उम्मीदवार अजहरुद्दीन के सामने भाजपा ने लंकाला दीपक रेड्डी को उतारा है।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Nov 2, 2023 17:55
Share :
Telangana Assembly elections 2023 BJP Candidate list MPs get tickets
Telangana Assembly elections 2023

Telangana Assembly Election Bharatiya Janata Party releases list of 35 candidates: भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में हुजूरनगर से एकमात्र महिला उम्मीदवार चल्ला श्रीलता रेड्डी का नाम शामिल है, जो बीआरएस से शनमपुदी सैदिरेड्डी के खिलाफ मैदान में हैं। जातिवार आंकड़ों पर गौर करें तो भाजपा की तीसरी सूची में तीन एसटी उम्मीदवार और चार एससी उम्मीदवार भी शामिल हैं। भाजपा ने ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पूसा राजू को मुर्शिदाबाद सीट से टिकट दिया है। वहीं, जुबली हिल्स से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कांग्रेस उम्मीदवार अजहरुद्दीन के सामने भाजपा ने लंकाला दीपक रेड्डी को उतारा है।

भाजपा ने अपनी तीसरी सूची केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दूसरे दिन जारी की। बुधवार की रात पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए थे।

 

तीसरी सूची में ये बड़े चेहरे

भाजपा की तरफ से जिन बड़े चेहरों को मौका दिया गया है, उनमें लाल बहादुर नगर से सामा रंगा रेड्डी, मेडक से पंजा विजय कुमार, मुशीराबाद से पूसा रेड्डी, सनथनगर से मारी शशिधर रेड्डी, हुजूरनगर से चल्ला श्रीलता रेड्डी, जुबली हिल्स से दीपक रेड्डी का नाम शामिल है।

पवन कल्याण से गठबंधन की हुई पुष्टि

भाजपा की एक्टर पवन कल्याण की पार्टी जनसेना से गठबंधन की बात कर रही है। तीसरी सूची की विशेषता है कि कुकटपल्ली और सेरिलिंगमपल्ली, खम्मम विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। ये सीटें पवन कल्याण मांग रहे हैं। उनकी भाजपा से गठबंधन की बात चल रही है।

देखिए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Telangana Assembly elections 2023

Telangana Assembly elections 2023

अब तक 88 उम्मीदवारों का ऐलान

भाजपा ने 119 सीटों वाले तेलंगाना में अब तक 88 उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया है। इससे पहले दूसरी सूची में एक और पहली सूची में 52 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद संजय बंदी को करीमनगर सीट से टिकट दिया गया है। तेलंगाना में भाजपा, बीआरएस और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। 30 नवंबर को वोटिंग होगी। तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़ेंइलेक्टोरल ब्रॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, ECI से दो हफ्ते में मांगा गुमनाम फंडिंग का डेटा

First published on: Nov 02, 2023 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें