TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Tamil Nadu Accident: फिल्मी स्टाइल में डिवाइडर तोड़ दूसरी तरफ पहुंचा ट्रक, 3 की मौत

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। दोनों ट्रक मालवाहक थे, जो आपस में टकरा गए। हादसे की वजह एक ट्रक का अनियंत्रित हो जाना बताई जा रही है।

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु के अरुप्पुकोट्टई में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पलायमपट्टी जंक्शन के पास मदुरै-थूथुकुडी नेशनल हाइवे पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, कच्चा माल भरा एक कंटेनर पलानी की तरफ जा रहा था, उसी दौरान सामने से दूसरा ट्रक आ गया। यह ट्रक बेकाबू होकर दूसरी लेन में पहुंचा और दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में 3 लोगों की जान चली गई।

हादसे में 3 लोगों की मौत

विरुधुनगर जिले के अरुप्पुकोट्टई के निकट पलायमपट्टी जंक्शन के पास यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, दोनों ट्रक अपनी तय दिशा में ही चल रहे थे, लेकिन अचानक से मालवाहक ट्रक ने अपना कंट्रोल खो दिया, जिससे वह दूसरी लेन में पहुंच गया, जहां पर दूसरा ट्रक मौजूद था। आमने-सामने आने के बाद दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। ANI के मुताबिक, इसमें मौके पर ही दोनों ट्रक ड्राइवरों के साथ करीब 3 लोगों की मौत हो गई। ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 रही तीव्रता एक ट्रक में कागज बनाने वाला माल भरा हुआ था, जो थूथुकुडी से अरुप्पुकोट्टई होते हुए पलानी की तरफ जा रहा था। वहीं, दूसरा ट्रक भी एक मालवाहक ही था, जो मदुरै से थूथुकुडी की तरफ जा रहा था। ये भी पढ़ें: दिल्ली में मौसम मेहरबान, अन्य राज्यों का मौसम हुआ सुहाना; जानें देशभर का हाल


Topics:

---विज्ञापन---