---विज्ञापन---

बच्चे की बेरहमी से हत्या, वॉशिंग मशीन में छिपाया शव; महिला की हैवानियत का ऐसे खुला राज

Tamil Nadu Crime News: तमिलनाडु के मदुरई इलाके में एक महिला ने बड़ा कांड कर दिया। जिसके बाद उसका पूरा भेद खुल गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। एक बच्चा अपने घर से गायब हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी। पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Sep 9, 2024 22:17
Share :
Tamil Nadu Crime News

Tamil Nadu Crime: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के मदुरई इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। राधापुरम पुलिस ने 40 साल की महिला को अरेस्ट किया है। जिसने अपने पड़ोसी के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी महिला का नाम थंगम्माल है। जिसके बेटे की कुछ समय पहले ही मौत हुई है। पड़ोसी के साथ महिला के परिवार की अनबन थी। जिस बच्चे का मर्डर हुआ, उसका नाम संजय था। जो अपने घर के बाहर से खेलते समय गायब हो गया था। महिला ने बच्चे की हत्या के बाद शव बोरे में लपेटकर एक वॉशिंग मशीन में छिपा दिया था।

मां को नहीं मिला मासूम, पुलिस तक गई बात

बच्चे की मां राम्या ने बताया कि वह बेटे को आंगनवाड़ी में ले जाना चाह रही थी। लेकिन बेटे का कहीं सुराग नहीं लगा। जिसके बाद अपने पति विग्नेश को इस बारे में बताया। विग्नेश मजदूरी का काम करता है। इसके बाद महिला के परिवार ने राधापुरम पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी। विग्नेश ने Tamil Nadu पुलिस के सामने आरोप लगाया था कि थंगम्माल की भूमिका मामले में हो सकती है। जिसके बाद पुलिस ने मामला संदिग्ध माना और उसके घर की तलाशी शी। संजय का शव बोरे में लपेटकर आरोपी महिला ने वॉशिंग मशीन में छिपा दिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:मोबाइल दिलाने का झांसा देकर किशोरी को फंसाया, फिर चलती कार में दो युवकों ने कर दिया कांड

पुलिस ने तुरंत संजय के शव को कन्याकुमारी के असारीपल्लम सरकारी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी एन सिलंबरासन और डीएसपी आर योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मौके से सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वारदात में कोई और तो शामिल नहीं। कुछ समय पहले ही थंगम्माल के बेटे की एक्सीडेंट में मौत हुई थी। इसके लिए वह विग्नेश के परिवार को दोषी मानती थी। जिसके बाद से दोनों परिवारों के बीच अनबन थी।

---विज्ञापन---

मां ने किया था अपनी बेटी का मर्डर

गाजियाबाद में भी पहले एक मामला सामने आया था। 22 साल की महिला ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया था। बेटे की चाह में बेटी का कत्ल कर शव वॉशिंग मशीन में छिपा दिया था। 3 महीने की बच्ची का जब महिला ने कत्ल किया तो दूसरे परिजन घर पर नहीं थे। आरती नाम की महिला ने पहले बच्ची को गला दबाकर मौत के घाट उतारा और वॉशिंग मशीन में शव छिपाने के बाद कमरा बंद कर दिया था। परिजनों को बच्ची नहीं मिली तो उसकी तलाश की गई थी। जिसके बाद ये कांड सामने आया था।

यह भी पढ़ें:‘गला घोंटता, रेप करता…बोलता अच्छा लगता है’; सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Andrew Tate के नए कांड?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Sep 09, 2024 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें