TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

क्या टैलेंट माइग्रेशन से प्रभावित होगा देश का आर्थिक विकास? जोहो सीईओ ने कही ये बड़ी बात

जोहो के सीईओ ने कहा कि प्रतिभाओं का माइग्रेशन  रैपिड नेशनल ग्रोथ में मददगार होगा। उन्होंने अन्य एशियाई इकोनॉमी के ऐतिहासिक पैटर्न का हवाला दिया। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Talent Migration Impact on Economy: आम तौर पर देश के टेलेंट का विदेशों की तरफ जाना हमारे लिए नुकसानदायक माना जाता है, लेकिन जोहो के सीईओ श्रीधर वेम्बू  की सोच इससे बिल्कुल अलग है। उनका मानना है कि इससे इकोनॉमी को नुकसान नहीं होगा, बल्कि आर्थिक परिवर्तन होगा। बता दें कि इससे पहले वेम्बू ने भारतीयों से विदेश में मान्यता प्राप्त करने के बजाय देश में ही तकनीकी क्षमताएं विकसित करने की सलाह दी थी। जोहो के सीईओ देश में प्रतिभाओं के बढ़ते माइग्रेशन पर आशावादी दृष्टिकोण रखते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।


Topics: