TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

स्कूल में फीते बांधने के लिए झुका छात्र, कनपटी पर आकर लगा भाला, जानें फिर आगे क्या हुआ?

Student Death In School During Javelin Throw Competition: महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। स्कूल के मैदान में भाला फेंक प्रतियोगिता के लिए अभ्यास करते समय एक भाला छात्र की आंख के पास स्थित कनपटी के पास लगा। पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस […]

Student Death In Maharashtra School
Student Death In School During Javelin Throw Competition: महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। स्कूल के मैदान में भाला फेंक प्रतियोगिता के लिए अभ्यास करते समय एक भाला छात्र की आंख के पास स्थित कनपटी के पास लगा। पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने स्कूल मैदान से जुड़े सीसीटीवी फुटेज मंगाए हैं। घटना रायगढ़ जिले के गोरेगांव स्थित आईएनटी इंग्लिश स्कूल की है। वहीं मृतक छात्र की पहचान 15 वर्षीय हुजैफा दवारे के रूप में हुई है। वह मनगांव के दहिवाली कोंड गांव का रहने वाला था। वहीं पीटी टीचर ने बताया कि वह वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के लिए अंपायरिंग कर रहे थे। एक अखबार को दिए बयान में उन्होंने बताया कि घटना के बाद मैं छात्र के पास पहुंचा। उसकी कनपटी के पास गंभीर चोट लगी थी। शुरूआती जानकारी में सामने आया है कि छात्रों ने भाला फेंक करने के अभ्यास की इजाजत मैनेजमेंट से नहीं ली थी।

यह है मामला

मामले में रायगढ़ के एडिशनल एसपी अतुल जेंदे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एक्सीडेंटल डेथ का लग रहा है। हमने स्कूल मैदान के सीसीटीवी फूटेज मांगे हैं। जिससे यह पता चल सकेगा कि घटना कैसे हुई। शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि स्कूल छात्र तालुका स्तर की प्रतियोगिता के लिए भाला फेंक का अभ्यास कर रहा था। एसपी ने बताया कि भाला फेंकने के बाद मृतक छात्र फीते बांधने के लिए झुका तभी वहां मौजूद एक अन्य छात्र ने बिना देखें भाला वापस फेंक दिया। भाला उनकी बाईं आंख के पास कनपटी पर लगा और गंभीर चोट के चलते मौके पर गिर गया। हादसे के बाद स्कूल के टीचर उसे लेकर हाॅस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Topics:

---विज्ञापन---