Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

मनाही के बावजूद बादलों के बीच उड़ाया यात्री विमान, SpiceJet के पायलट-इन-कमांड का लाइसेंस निलंबित

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट की एक फ्लाइट के पायलट-इन कमांड (PIC) के लाइसेंस को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। खबरों के मुताबिक पीआईसी के सह-पायलट ने कप्तान से कहा था कि वह बादलों से आगे निकल जाए और उनके बीच से न उड़े लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। […]

Spicejet Flight Emergency Landing
नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट की एक फ्लाइट के पायलट-इन कमांड (PIC) के लाइसेंस को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है। खबरों के मुताबिक पीआईसी के सह-पायलट ने कप्तान से कहा था कि वह बादलों से आगे निकल जाए और उनके बीच से न उड़े लेकिन उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। यह घटना 1 मई को हुई, जब मुंबई से दुर्गापुर जाने वाली बोइंग बी737 विमान संचालन उड़ान एसजी-945 को उतरते समय गंभीर अशांति का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप कुछ यात्रियों को चोटें आईं।   और पढ़िएराजीव गांधी की 78वीं जयंती आज, राहुल और प्रियंका गांधी समेत तमाम दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि     और पढ़िए मनाही के बावजूद बादलों के बीच उड़ाया यात्री विमान, SpiceJet के पायलट-इन-कमांड का लाइसेंस निलंबित   विमान में दो पायलट और चार केबिन क्रू सदस्यों सहित कुल 195 लोग सवार थे। विमान ने मुंबई से शाम करीब 5.13 बजे उड़ान भरी। उतरते समय, विमान में गंभीर अशांति का अनुभव हुआ और ऊर्ध्वाधर भार कारक +2.64G और - 1.36G से भिन्न था। इस अवधि के दौरान ऑटोपायलट दो मिनट के लिए बंद हो गया और चालक दल ने मैन्युअल रूप से विमान को उड़ाया, डीजीसीए ने 2 मई को अपने बयान में कहा था।   और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---