---विज्ञापन---

Soumya Vishwanthan: बेटी को इंसाफ दिलाने के बाद पत्रकार के पिता ने तोड़ा दम, 15 साल तक किया था न्याय का इंतजार

Soumya Vishwanthan father dies: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के पिता का निधन हो गया है, बता दें कि उन्होंने अपनी बेटी के इंसाफ के लिए 15 साल तक इन्तजार किया था।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Dec 9, 2023 19:28
Share :
Image Credit - Twitter

Soumya Vishwanthan father dies: पत्रकार सौम्या विश्वनाथन को न्याय दिलाने के बाद उनके पिता एमके विश्वनाथन ने दम तोड़ दिया है। बता दें कि सौम्या विश्वनाथन की 2008 में सितंबर की रात को ऑफिस से लौटते समय दिल्ली में हत्या कर दी गई थी। सौम्या विश्वनाथन के हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के ठीक एक हफ्ते बाद, उनके पिता एमके विश्वनाथन का निधन हो गया है। एक पिता ने अपनी बेटी के लिए न्याय के लिए 15 साल तक इंतजार किया।

यह भी पढ़ें- Doctor Shahana सुसाइड केस में नया अपडेट, मोबाइल फोन खोलेगा मौत का राज, आरोपी मंगेतर के पिता फरार

---विज्ञापन---

हत्यारों को आजीवन कारावास

हाल ही में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के चारों आरोपियों रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने यह कहते हुए मौत की सजा को खारिज कर दिया कि मामला ‘रेयर ऑफ रेयर’ श्रेणी में नहीं आता है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार पांडे के नेतृत्व वाले पैनल ने प्रत्येक दोषी व्यक्ति पर 1.25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। मामले में फंसे पांचवें व्यक्ति को तीन साल की साधारण कैद के साथ 7.25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

इंसाफ के वक्त आईसीयू में थे पिता 

एजेंसी पीटीआई पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के मामले में जब कोर्ट का फैसला आया तब सौम्या के पिता आईसीयू में थे। सौम्या की मां ने पीटीआई न्यूज को बताया था, मेरी बेटी को इंसाफ मिला है, मैं चाहती हूं कि वे(आरोपी) जिंदगी भर ये सब झेलें, मेरे पति आईसीयू में हैं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Dec 09, 2023 07:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें