TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

कौन है सिमी आतंकी हनीफ शेख? जिसे दिल्ली पुलिस ने 22 साल बाद किया गिरफ्तार

Who is SIMI Terrorist Hanif Shaikh : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिमी के आतंकवादी हनीफ शेख को गिरफ्तार किया। वह 22 साल से पुलिस को चमका देकर फरार चल रहा था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे महाराष्ट्र से पकड़ा। पिछले कई सालों से हनीफ शेख मुस्लिम नौजवानों को भटका चुका है।

पंजाब पुलिस के जवानों पर नशा तस्करी का फर्जी केस दर्ज करने का आरोप लगा है।
Who is SIMI Terrorist Hanif Shaikh : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल सेल की टीम ने 22 साल के बाद मोहम्मद हनीफ शेख को गिरफ्तार किया। वह प्रतिबंधित संगठन सिमी का सदस्य है। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में हनीफ शेख के खिलाफ UAPA और देशद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। आइए जानते हैं कि कौन है सिमी का सदस्य हनीफ शेख। कौन है हनीफ शेख महाराष्ट्र के भुसावल का रहने वाला हनीफ शेख स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) का कुख्यात आतंकवादी है। वह सिमी की मैगजीन इस्लामिक मूवमेंट का संपादक भी था, जो उर्दू भाषा में थी। पुलिस के पास उसके खिलाफ सिर्फ एक ही सुराग इस्लामिक मूवमेंट मैगजीन पर छपा 'हनीफ हुडाई' नाम था। इसके आधार पर ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। यह भी पढ़ें : दिल्ली में लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, LOC के पार से आता था गोला-बारूद और हथियार देशभर में सिमी की बैठकों का कराता था आयोजन हनीफ शेख देशविरोधी गतिविधियों और यूएपीए के मामलों में शामिल है। वह देशभर में सिमी संगठन की बैठकों का आयोजन कराता था और उसमें शामिल मुस्लिम नौजवानों को आतंकी की ट्रेनिंग देता था। ये बैठकें महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल और कर्नाटक में होती थीं। हनीफ शेख पिछले 25 साल में बड़ी संख्या में मुस्लिम नौजवानों को भटका भी चुका है। पहचान और नाम बदलकर भुसावल में रह रहा था आतंकी पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली कि हनीफ शेख उर्फ हनीफ हुंडई अपना नाम और पहचान बदलकर भुसावल में रह रहा था। उसने अपना नाम बदलकर मोहम्मद रख लिया था और एक उर्दू स्कूल में बच्चों को पढ़ाता था। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। यह भी पढ़ें : UP News: यूपी-एटीएस ने पकड़े खतरनाक आतंकी संगठन के दो सदस्य, ADG ने बताया- क्या थी साजिश? पुलिस ने जाल बिछाकर हनीफ शेख को किया गिरफ्तार एक संदिग्ध 22 फरवरी को भुसावल के मोहम्मदीन नगर की ओर जा रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसकी पहचान हनीफ शेख के रूप में की। इसके बाद टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया। इस पर आरोपी ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिसकर्मियों से हाथापाई की। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.