TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कौन है वह महिला, जो दुनिया के सबसे बड़े घर की है मालकिन; हाउस में हैं 347 कमरे

Umaid Bhawan Palace: क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा घर कहां पर है, इसमें कितने कमरे हैं और इसकी मालकिन कौन है? यदि नहीं, तो कई बात नहीं। आज हम आपको उस घर के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कौन है दुनिया के सबसे बड़े घर की मालकिन? (फोटो- यूट्यूब स्क्रीनशॉट)
Who is Shivranjani Raje in Hindi : क्या आप जानते हैं कि दुनिया के सबसे बड़ा घर (World's largest private residence) भारत में है। यह राजस्थान के उदयपुर जिले में स्थित है, जिसका नाम है- उम्मेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) । इस पैलेस की मालकिन शिवरंजनी राजे है। यह आलीशान भवन उन्हीं का घर है। इस पैलेस कम-होटल में करीब 347 कमरे हैं, जो इसे दुनिया का सबसे बड़ा निजी आवास बनाता है। कौन हैं शिवरंजनी राजे? शिवरंजनी राजे एक शाही उद्यमी हैं। उनका बचपन वेस्ट इंडीज के त्रिनिदाद और टोबैगो में बीता, जहां उनके पिता एक राजनयिक थे। वह छह साल की उम्र में भारत लौटीं। राजे ने इंग्लैंड के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मानव विज्ञान का अध्ययन किया। इसके बाद वे न्यूयॉर्क चली गईं, जहां से उन्होंने फिल्म निर्माण का कोर्स किया। राजे ने बदल दी अपने परिवार की किस्मत राजे ने अपने राजसी परिवार की किस्मत बदल दी। वे जोधपुर के गज सिंह द्वितीय की सबसे बड़ी संतान और इकलौती बेटी हैं। राजे अपने परिवार के बिजनेस को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने किलों और महलों को संग्रहालयों और होटलों में बदल दिया है। उम्मेद पैलेस को किसने बनवाया था? उम्मेद पैलेस का निर्माण महाराजा उम्मेद सिंह ने 1943 में करवाया था। इस पैलेस में ही मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की निक जोनास के साथ शादी हुई। कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी पैलेस में आ चुकी हैं। इसकी खूबसूरती को आप वीडियो में देख सकते हैं... दो दशक पहले फैमिली बिजनेस में शामिल हुईं राजे शिवरंजनी राजे लगभग दो दशक पहले अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल हुईं। उस समय उनका परिवार बुरे दौर से गुजर रहा था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनका छोटा भाई एक एक्सीडेंट में कोमा में चला गया, जिसके बाद उसे ठीक होने में कई साल समय लग गए। राजे के पिता गज सिंह द्वितीय तत्कालीन महाराजा हनवंत सिंह के बाद जोधपुर के 29वें महाराजा बने। उस समय गज सिंह द्वितीय महज चार साल के थे। हनवंत सिंह की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें: राममंदिर निर्माण को लेकर क्या बोले थे देवरहा बाबा? अब खूब वायरल हो रहा है वीडियो Metro Viral Video: मेट्रो में शख्स लटककर करने लगा कलाबाजी, ‘बंदरों जैसी हरकत’ देख डर गए यात्री


Topics:

---विज्ञापन---