समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के रवैये पर आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर है, राज्य पर नहीं, ऐसी जानकारी हमें पहले नहीं थी।अखिलेश यादव के कहा कि अगर यब बात मुझे पहले दिन पता होती कि विधानसभा स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है तो मैं सपा नेताओं को दिग्विजय सिंह के पास नहीं भेजता। अगर मुझे पता होता कि कांग्रेस के लोग हमें धोखा देंगे तो मैं उन पर भरोसा नहीं करता।
#WATCH | Sitapur, UP: Samajwadi party leader Akhilesh Yadav says, "The state chief has no authority. He was not there in the meeting held at Patna, Mumbai. What does he know about the INDIA alliance?…These people from Congress are involved with the BJP. If I had known that the… https://t.co/T6DGVrEOZa pic.twitter.com/ov9yHUbQzj
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 19, 2023
मध्य प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बिगड़ते रिश्तों पर सपा प्रमुख अखिलेश ने मीडिया से कहा कि यदि हमें यह यह पता होता कि विधानसभा चुनावों में गठबंधन नहीं है तो ना हम मीटिंग में जाते और ना ही कांग्रेस नेताओं के फोन उठाते। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री (कमलनाथ) और दिग्विजय ने हमारे साख एक माटिंग की थी। उस मीटिंग में उन्होंने समाजवादी पार्टी से पूछा था कि हमारी परफॉर्मेंस कैसी रही और किस समय पर सपा के विधायक कहां-कहां जीते थे। इसकी पूरा जानकारी हमसे ली थी।
उत्तर प्रदेश में इस पर विचार करेंगे
अखिलेश यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने राज्यों में गठबंधन नहीं होने की बात कही है तो हम इसे स्वीकार करते हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इसक् बारे में विचार करेंगे।
MP सपा ने 22 प्रत्याशी उतारे
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी सपा ने 22 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।
कांग्रेस नेता ने सीट बंटवारे पर क्या कहा?
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रमुख अजय राय का कहना है, ‘हम यूपी में 80 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं। घोसी में कांग्रेस ने उन्हें (समाजवादी पार्टी को) समर्थन दिया है। अगर हम घोसी से लड़ते तो शायद वे (सपा) सीट हार गई होती।
यह भी पढ़ें : ‘मेरी Royal Enfield में ज्यादा सीटें हैं’, राहुल गांधी की किस बात पर ओवैसी ने लिए मजे