Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: क्या INDIA नाम रख लेने से 2024 का लोकसभा चुनाव जीत लेगा विपक्ष?

Sabse Bada Sawal, 19 July 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। मौजूदा दौर के राजनीति की। 1597 में मशहूर नाटक रोमियो एंड जूलियट का नाम मंच हुआ था। आज भी उस नाटक के एक डायलॉग को दोहराते हैं कि नाम क्या रखा है? भारतीय राजनीति ने इस सवाल का जवाब दिया है कि नाम में […]

Sabse Bada Sawal
Sabse Bada Sawal, 19 July 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। मौजूदा दौर के राजनीति की। 1597 में मशहूर नाटक रोमियो एंड जूलियट का नाम मंच हुआ था। आज भी उस नाटक के एक डायलॉग को दोहराते हैं कि नाम क्या रखा है? भारतीय राजनीति ने इस सवाल का जवाब दिया है कि नाम में बहुत कुछ रखा है। जब नाम देश का हो तो और बड़ा सवाल हो जाता है।  
  जी हां, बात हो रही है INDIA की। विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है। इसके बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है। लड़ाई INDIA बनाम भारत की शुरू हो गई है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम INDIA रखा। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में इंडिया शब्द को हटाकर भारत कर दिया। हमारा देश दो हिस्सों में बंटा हुआ है। एक इंडिया है जो जगमग है, सरपट सड़कें हैं। दूसरा भारत है, जहां रोजगार, महंगाई है। तो आज का सबसे बड़ा सवाल है कि 2024 में होगा INDIA बनाम भारत? INDIA के चक्रव्यूह में फंसी राजनीति? देखिए बड़ी बहस यह भी पढ़ें: मणिपुर शर्मनाक वीडियो कांड; महिला आयोग ने लिया घटना का संज्ञान, डीजीपी को तुरंत कार्रवाई को कहा


Topics:

---विज्ञापन---