Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Sabse Bada Sawal: क्या सरकार और पहलवानों के बीच बन गई बात, अकेले पड़ गए बृजभूषण शरण सिंह?

Sabse Bada Sawal, 05 June 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में फिर बात हमारे पहलवानों की। सरकार और खिलाड़ियों के बीच 44 दिन से जारी दंगल की। कानून और जांच की। खबर आई कि पहलवानों की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई। से मुलाकात शनिवार रात 11 बजे हुई। भरोसा […]

Sabse Bada Sawal
Sabse Bada Sawal, 05 June 2023: नमस्कार, मैं हूं संदीप चौधरी। आज सबसे बड़ा सवाल में फिर बात हमारे पहलवानों की। सरकार और खिलाड़ियों के बीच 44 दिन से जारी दंगल की। कानून और जांच की। खबर आई कि पहलवानों की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई। से मुलाकात शनिवार रात 11 बजे हुई। भरोसा दिलाया कि जांच होगी। दो घंटे मुलाकात चली। आज खबरें एकाएक आग की तरह फैली कि पहलवानों ने धरना खत्म कर दिया है। वे काम पर लौट आए हैं। जिस नाबालिग लड़की ने पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था, उसने शिकायत वापस ले ली है। उसके पिता सामने आए और कहा कि सबकुछ झूठ है। पहलवानों ने कहा कि खबरें हमें नुकसान पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है। आंदोलन वापस लेने की बात अफवाह है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहा। हम नौकरी पर लौट आए हैं। हमारी रेलवे विभाग के प्रति जिम्मेदारी है। क्या सरकार और पहलवानों के बीच दांव-पेंच अपनाए जा रहे हैं। आज का सबसे बड़ा सवाल यही है कि पहलवानों की लड़ाई में और मजबूती आई? सरकार ने की बात...होगा इंसाफ? देखिए बड़ी बहस   यह भी पढ़ेंOdisha Train Tragedy: ओडिशा हादसे में किसी शव के लिए 10 दावेदार तो कोई पड़ा लावारिस, ऐसे हो रही शिनाख्त की कोशिश


Topics:

---विज्ञापन---