TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

Oscar Nominations 2023: गोल्डन ग्लोब के बाद ‘नाटू-नाटू’ की Oscar में एंट्री इस कैटेगरी में किया गया नॉमिनेट

Oscar Nominations 2023: कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में मंगलवार को Oscar Nominations 2023 की घोषणा कर दी गई है। RRR के ‘नाटू-नाटू’ गाने को ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में नामांकित किया गया है। इसके अलावा अन्य कई कैटेगरी में नॉमिनेशन किए गए हैं। This year's Original Song nominees are music to our ears. #Oscars #Oscars95 pic.twitter.com/peKQmFD9Uh---विज्ञापन--- […]

RRR poster
Oscar Nominations 2023: कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में मंगलवार को Oscar Nominations 2023 की घोषणा कर दी गई है। RRR के 'नाटू-नाटू' गाने को ओरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी में नामांकित किया गया है। इसके अलावा अन्य कई कैटेगरी में नॉमिनेशन किए गए हैं। और पढ़िए –Pathaan First Day: शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ देखने के लिए थियेटर्स के बाहर जुटी भीड़, VHP ने दिया बड़ा बयान

रिज अहमद और एलिसन विलियम्स ने की घोषणा

इसके अलावा भारत की ऑल दैट ब्रीद्स, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री और द एलिफेंट विस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट हुई हैं। रिज अहमद और एलिसन विलियम्स ने अकादमी अवॉर्ड के लिए नामांकन की घोषणा की। सभी की निगाहें बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेशन पर टिकी थीं। बता दें इससे पहले RRR ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीता था। जिसके बाद यह फिल्म ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हो गई थी। और पढ़िए –भारतीय क्रिकेटर Mohammed Shami अपनी पत्नी हसीन जहां से कानूनी लड़ाई हारे, अब हर महीने देने होंगे इतने रुपए

यह अवार्ड भी किए अपने नाम 

बता दें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने के बाद निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स के 28वें संस्करण में दो और पुरस्कार जीते थे।। ‘RRR’ ने नाटू-नाटू’ सॉन्ग और सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए ‘क्रिटिक्स’ च्वाइस अवार्ड जीता। और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 


Topics:

---विज्ञापन---