---विज्ञापन---

रोशनी नादर भारत की सबसे अमीर महिला की जिंदगी के वो 5 बड़े फैक्ट, जिसे जाकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Roshni Nadar Malhotra Success Story : 2023 में दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स लिस्ट में रोशनी नादर 60वें स्थान पर रहीं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 10, 2023 15:11
Share :
Roshni Nadar Malhotra
Roshni Nadar Malhotra

Roshni Nadar Malhotra Success Story : एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बिजनेस के क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। उन्हें सबसे सक्सेजफुल और पावरफुल के रूप में जाना जाता है। साथ ही भारत में वह सबसे ज्यादा अमीर महिला हैं। भारत में किसी लिस्टेड आईटी कंपनी को संभालने वाली पहली महिला रोशनी नादर ही हैं। टीवी से करियर की शुरुआत करने वाली रोशनी नादर आज कैसे 84,330 करोड़ रुपये की मालकिन बन गई हैं? आइये जानते हैं कि उनकी जिंदगी के 5 बड़े फैक्ट।

यह भी पढ़ें : कौन हैं IFS ऑफिसर इशिता भाटिया, 10 परीक्षाओं में हुई फेल और फर्स्ट अटैम्प में UPSC किया पास

---विज्ञापन---

ये हैं 5 बड़े फैक्ट

  1. साल 2023 में दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स लिस्ट में रोशनी नादर मल्होत्रा 60वें स्थान पर रहीं। इससे पहले रोशनी नादर को साल 2019 में 54वां और साल 2020 में 55वां स्थान प्राप्त हुआ था।
  2. टेक कंपनी संभालने वाली पहली महिला रोशनी नादर के पास कुल 85,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके साथ सबसे अमीर भारतीय महिलाओं की सूची में वह पहले स्थान पर हैं।
  3. पहले टेक्नोलॉजी से नादर का कोई खास इंटेस्ट नहीं था। उन्होंने साल 2003 में नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्‍युनिकेशन फील्‍ड में स्नातक की डिग्री हासिल की और फिर यूके में ही स्काई न्यूज में बतौर टीवी न्यूज प्रोड्यूसर के रूप में कार्य किया। करीब 3 साल के बाद वह एमबीए करने के लिए अमेरिका चली गईं।
  4. 2008 में भारत लौटने के बाद नादर मल्होत्रा को HCL कॉपोर्रेशन का सीईओ बना दिया गया। इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एचसीएल इंफोसिस्टम्स में अपने शेयर रखे। साल 2013 में नादर मल्होत्रा एचसीएल टेक्नोलॉजीज बोर्ड में शामिल हुईं और 5 साल बाद वह उपाध्यक्ष बन गईं।
  5. मल्होत्रा ने जुलाई 2020 में एचसीएल के चेयरपर्सन का पद संभाला। 1976 में उनके पिता शिव नादर ने एचसीएल की स्थापना की थी। उन्होंने इस कंपनी को आईटी के रूप में विकसित किया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 10, 2023 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें