TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण पर रवि शंकर प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- बदलाव हो रहा है…

कर्नाटक सरकार ने बजट में मुस्लिमों कांट्रैक्टर्स को 4% आरक्षण देने की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इसे लेकर कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया है। उन्होंने राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ravi Shankar Prasad on Karnataka 4% Muslim Reservation: कर्नाटक सरकार ने हाल ही में सरकारी कांट्रैक्ट में मुस्लिमों को 4% आरक्षण देने का ऐलान किया था। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने इसे लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा है। बिहार में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि अभी होली के समय वोट बैंक और सांप्रदायिक सियासत को नया आयाम दिया जा रहा है।

रवि शंकर प्रसाद ने क्या कहा?

रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि वर्तमान में यह आरक्षण बहुत छोटी बात लग रही है, लेकिन भविष्य में इसके बहुत बुरे परिणाम होंगे। शाह बानो केस, तीन तलाक और लोकसभा में व्हिस्पेरिंग कैंपेन जैसी सारी तरकीबें अपना लीं, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में जनता समझ गई और इनको सबक सीखा दिया है। यह भी पढ़ें- अमरावती फिर बनेगी आंध्रप्रदेश की राजधानी, तिरुपति में ‘विग्रह’ उत्सव के बाद शुरू होगा काम

राहुल गांधी पर साधा निशाना

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांट्रैक्ट में रिजर्वेशन का मामला नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मर्जी से हुआ है। मैंने सुना है राहुल गांधी वियतनाम गए हैं। वो नए साल पर भी वहीं थे और अभी होली में भी वहीं हैं। 22 दिन वो वियतनाम में रहे। इतना समय तो उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र को नहीं दिया। राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, उन्हें वियतनाम से इतना प्यार क्यों हो गया है?

हाईकोर्ट ने किया था रिजेक्ट

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम एपीजमेंट में नए पैमाने गढ़ रही है। ये एपीजमेंट पॉलिसी कहां तक जाएगी, इसकी कहीं कोई रोकथाम नहीं है। क्या सिनेमा हॉल और बाकी जगहों पर मुस्लिम अलग लाइन में लगेंगे? आंध्र प्रदेश में भी ऐसा ही नियम लागू किया गया था, जिसे हाईकोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया था। यह पूरी तरह से असंवैधानिक है।

महिलाओं ने बुर्का पहनकर खेली होली

रवि शंकर प्रसाद के अनुसार जिन्ना चले गए जिन्ना की राजनीति करने वाले यहीं रह गए। मनमोहन सिंह ने पहले ही कहा था कि यह देश पहले मुस्लमानों का है और राहुल गांधी उसे आगे बढ़ा रहे हैं। काशी में महिलाएं बुर्का पहन कर होली खेल रही हैं। ये बदलाव हो रहा है। यह भी पढ़ें- भारतमाला परियोजना पर 8 साल में कितना हुआ काम? कितना शेष, नितिन गडकरी ने दिया जवाब


Topics:

---विज्ञापन---