TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Ravan Dahan 2022 Live Update: हरियाणा के यमुना नगर में जलता हुआ पुतला लोगों पर गिरा, तीन के चोट, दो झुलसे और दो के जले कपड़े

Haryana: यमुना नगर में रावण पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां जलता हुआ पुतला आसपास मेला देखने आए लोगों पर गिर गया। बताया जा रहा है कि पुतला गिरने से कुछ लोग मामूली घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन व पुलिस बल बचाव कार्य में लगा है। अभी पढ़ें – Breaking News: जलपाईगुड़ी में […]

यमुना नगर में जलता पुतला लोगों पर गिरा
Haryana: यमुना नगर में रावण पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां जलता हुआ पुतला आसपास मेला देखने आए लोगों पर गिर गया। बताया जा रहा है कि पुतला गिरने से कुछ लोग मामूली घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन व पुलिस बल बचाव कार्य में लगा है। अभी पढ़ें Breaking News: जलपाईगुड़ी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, 7 लोगों की मौत 40 लापता, पीएम मोदी ने जताया दुख   जानकारी के मुताबिक पुतला गिरते ही चीख पुकार मच गया। अफरा-तफरी में लोग इधर-उधर जान बचाकर भागे। बताया जा राह है कि हादसे में तीन लोगों के सिर में चोट लगी है। दो के कपड़े जल गए। वहीं दो लोग पुतले में लगे पटाखों की चपेट में आने से झुलस गए हैं। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालत पर काबू पाया। अभी पढ़ें Dussehra Rally: सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना बोले- यह आपकी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं, उद्धव का जवाब जिन्हें हमने सब कुछ दिया, उन्होंने किया विश्वासघात  पुलिस प्रशासन के अनुसार फिलहाल स्थित नियंत्रण में है। बड़ा हादसा टल गया है। पुलिस के मुताबिक दशहरा ग्राउंड में रावण के जलते पुतले में से पहले कुछ लकड़ी निकालकर नीचे गिरी। फिर करीब 70 फीट का पुतला पुरा नीचे आ गया। जिससे कुछ लोगों को मामूली चोट है। इसके अलावा हरियाणा फतेहाबाद में पुतला जलने से पहले ही बीच में से टूटा गया। जिसके बाद जेसीबी मशीन मंगवाई गई। करीब 70 फुट का पुतले को मशीन ने सीधा कर खड़ा किया। जब कहीं जाकर उसमें आग लगाई जा सकी। अभी पढ़ें   देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---