TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

एक्ट्रेस Ranya Rao का सोना तस्करी में हेल्पर कौन? किन सवालों के जवाब ढूंढ रही DRI

Ranya Rao Gold Smuggling Case: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अभिनेत्री रान्या राव को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हालांकि अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि गोल्ड स्मग्लिंग में रान्या की मदद कौन कर रहा था?

Ranya Rao Gold Smuggling Case: IPS की एक्ट्रेस बेटी रान्या राव सोना तस्करी को लेकर सुर्खियों में हैं। रान्य पर आरोप है कि वो विदेश से बड़ी मात्रा में सोना लेकर भारत आ रही थीं। इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि रान्या किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं? रान्या काफी समय से यह काम कर रही थीं, तो आखिर इसमें रान्या की मदद कौन करता था? पुलिस इन सवालों के जवाब ढूंढ रही है।

DRI ने मांगी कस्टडी

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने आगे की पूछताछ के लिए रान्या को हिरासत में लेने की मांग की है। रान्या को 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। DRI ने 9 मार्च से तीन दिन के लिए रान्या की कस्टडी की मांग की है। यह भी पढ़ें- 45 विदेश ट्रिप, 27 बार दुबई, DGP की एक्ट्रेस बेटी की स्मगलिंग में जड़ें कितनी गहरीं?

27 बार दुबई गईं रान्या

रान्या की गिरफ्तारी ने एक हाई प्रोफाइल केस को जन्म दे दिया है। DRI ने बताया कि रान्या 27 बार दुबई जा चुकी हैं और 45 बार अन्य देशों की सैर कर चुकी हैं। वहीं जब पुलिस ने रान्या के बेंगलुरु स्थित अपार्टमेंट पर छापा मारा तो उनके घर से 2.1 करोड़ के सोने के गहने और 2.7 करोड़ रुपए का कैश बरामद हुआ। पुलिस ने रान्या की 17.3 करोड़ की संपत्ति सील कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस काम में कोई बड़ी राजनीतिक हस्ती रान्या की मदद कर रही थी, हालांकि अधिकारियों ने उसके नाम से पर्दा नहीं उठाया। रान्या के घर पर मिले गहने शहर के किसी बड़े ज्वैलरी शोरूम से खरीदे गए थे।

18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा

कर्नाटक पुलिस के DGP रामचंद्र राव की बेटी रान्या राव पर DRI की पैनी नजर है। रान्या की बढ़ती विदेश यात्रा को देखकर DRI को उनपर शक हुआ और पुलिस एयरपोर्ट पहुंच गई। रान्या की फ्लाईट सोमवार की सुबह 7 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई, वहीं चोकिंग के दौरान रान्या के पास 14.8 किलोग्राम सोना मिला है। अदालत ने उन्हें 18 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

कौन करता था मदद?

अब DRI को तलाश है कि सोना तस्करी मामले में रान्या की मदद आखिर कौन कर रहा था? कोई बड़ा सिंडिकेट या फिर कोई पुलिसकर्मी? रान्या का कहना है कि वो बिजनेस के सिलसिले में बार-बार दुबई जा रही थी। हालांकि पुलिस को शक है कि रान्या किसी बड़े गोल्ड स्मग्लिंग गैंग का हिस्सा हो सकती है? यह भी पढ़ें- क्या Ranya Rao को पति जतिन ने सोने की तस्करी में धकेला ? जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य


Topics:

---विज्ञापन---