आसिफ सुहाफ, श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के रामबन में गुरुवार तड़के एक होटल में भीषण आग लग गई। हादसे में दो लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि कई अन्य के झुलसकर घायल होने की भी खबरें हैं। अधिकारियों ने दो लोगों के जिंदा जलकर मौत की पुष्टि की है जबकि उनका कहना है कि पांच अन्य झुलसे हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रामबन के सनासर पर्यटन स्थल स्थित होटल मां शांति की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि होटल के एक हिस्से से धुंआ निकलता देखा गया, लेकिन थोड़ी देर ही आग ने होटल के कुछ अन्य हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
अधिकारियों के मुताबिक, आग की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। बताया जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार घटना के मजिस्ट्रेटियल जांच का आदेश दिया गया है।