Today’s Latest News, 04 May 2023: देश, दुनिया और राज्यों की लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट अपडेट, लाइव न्यूज, टॉप हेडलाइंस, ब्रेकिंग बिजनेस न्यूज की ताजा खबरों के लिए hindi.news24online.com के साथ बने रहें।
Today’s Latest News, 04 May 2023, Updates…
प्रवीण नेतरू हत्याकांड में दो और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेतरू की हत्या के मामले में दो और आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर किया है। आरोपियों की पहचान थुफैल मोहम्मद और मोहम्मद जाबिर के रूप में हुई है। दोनों पर आईपीसी और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। मामले में कुल 21 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है।
थुफैल मोहम्मद कोडागु में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ‘सर्विस टीम’ का प्रभारी था और एक ‘पीएफआई मास्टर ट्रेनर’ भी था। उसने कर्नाटक के कोडागु और मैसूर जिलों और तमिलनाडु के इरोड जिले में प्रवीण नेतारू के तीन हमलावरों को शरण दी थी। वहीं, आरोपी मोहम्मद जाबिर PFI पुत्तूर जिला अध्यक्ष था और उसने साजिश की बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया था।
National Investigation Agency filed a Supplementary Chargesheet against two more accused in the case related to the murder of BJP Yuva Morcha member Praveen Nettaru by cadres of the Popular Front of India (PFI) in Karnataka last year: NIA pic.twitter.com/FxipwoDyWd
— ANI (@ANI) May 4, 2023
बोम्मई का बड़ा बयान, बोले- SDPI और PFI की गिरफ्त में है कांग्रेस
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम अपने कार्यक्रमों के आधार पर चुनाव लड़ते हैं, वे अपने वादों पर चुनाव लड़ते हैं। चुनाव में बेवजह जाति, धर्म और साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काना ठीक नहीं है, यह कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी आज SDPI और PFI की गिरफ्त में है और वह इससे बाहर नहीं निकल सकती।
We fight elections based on our programs, they fight elections on their promises. It is not right to stir up caste, religion and communal sentiments unnecessarily in elections, this shows the appeasement politics of Congress. The Congress party today is in the grip of SDPI and… pic.twitter.com/CHx3olQpLu
— ANI (@ANI) May 4, 2023
बोम्मई ने कहा कि एसडीपीआई, पीएफआई के खिलाफ बात करेंगे तो कांग्रेस के नेताओं को चिंता सताने लगेगी। पीएफआई एसडीपीआई का दूसरा रूप है। कांग्रेस ने खुलेआम एसडीपीआई से समर्थन मांगा था। SDPI और PFI कांग्रेस के समय में मजबूती से बढ़े।
बजरंग पूनिया बोले- भारत सरकार को सभी मेडल वापस लौटाएंगे
दिल्ली: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहलवानों के साथ ऐसा ही सलूक होगा तो हम मेडल का क्या करेंगे? बल्कि हम एक सामान्य जीवन जीएंगे और भारत सरकार को सभी पदक और पुरस्कार लौटाएंगे।
#WATCH | Delhi: If this is how the wrestlers will be treated, what will we do with the medals? Rather we will live a normal life & return all the medals & awards to the Indian Government: Wrestler Bajrang Punia at Jantar Mantar pic.twitter.com/mvXqqiFVpR
— ANI (@ANI) May 4, 2023
जी किशन रेड्डी का कांग्रेस पर निशाना, पूछा ये सवाल
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को लेकर पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोटों के लिए देश की जनता को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास कर रही है। आज बजरंग दल को बैन करने की बात कह रही है। मैं राहुल गांधी, सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या बजरंग दल राष्ट्र विरोधी है? बजरंग दल कोई आतंकवादी संगठन है क्या? आप सिर्फ मुस्लिम वोटों के लिए बजरंग दल के नाम पर और जनता को धर्म के नाम पर अलग करके सत्ता में आना चाहते हैं।
#WATCH यह बहुत गलत है। कांग्रेस पार्टी वोटों के लिए देश की जनता को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास कर रही है। आज बजरंग दल को बैन किया। मैं राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी से पुछना चाहता हूं कि क्या बजरंग दल राष्ट्र विरोधी है? बजरंग दल कोई आतंकवादी संगठन है क्या? आप सिर्फ मुस्लिम… pic.twitter.com/dXVjDruRjT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2023
रामबन होटल में आग की घटना पर केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख
रामबन के सनासर इलाके में एक होटल में आग लगने के बाद दो लोगों की मौत की सूचना पर केंद्रीय मंत्री ने दुख जताया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि आग की घटना के बारे में पता चला, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। मैं डीसी मुसरत इस्लाम के संपर्क में हूं। घायलों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है, जिन्हें बेहतर चिकित्सा देखभाल के लिए बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार और सहायता भी प्रदान की जाएगी। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं।
"Learnt about unfortunate fire incident at a hotel in Sanasar area of district Ramban, in which two persons died and 5 injured. I'm In touch with DC, Mussarat Islam. All possible help being provided to the injured who are being shifted out for better medical care. Further…
— ANI (@ANI) May 4, 2023
देश में कोरोना के 3900 से ज्यादा नए मामले सामने आए
देश में कोरोना के 3900 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 3,962 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमित 7,873 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 36,244 है।
#COVID19 | India reports 3,962 new cases and 7,873 recoveries in the last 24 hours; the active caseload stands at 36,244.
(Representative image) pic.twitter.com/khrXLyeqy4
— ANI (@ANI) May 4, 2023
शंघाई सहयोग संगठन के महासचिव से जयशंकर ने की मुलाकात
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की बैठक में एससीओ महासचिव झांग मिंग से मुलाकात की।
#WATCH | External Affairs Minister Dr S Jaishankar meets SCO Secretary-General Zhang Ming at Shanghai Cooperation Organisation's (SCO) foreign ministers' meeting in Goa. pic.twitter.com/LUeBuPL2gL
— ANI (@ANI) May 4, 2023
दिल्ली में सभी जिलों के डीसीपी को अलर्ट रहने को कहा
दिल्ली में सभी जिलों के डीसीपी को अपने जिलों में खासकर सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट पर रहने को कहा गया है। मध्य दिल्ली की ओर जाने वाली सड़कों पर विशेष ध्यान रखा जाना है, कई जगहों पर बेरिकेड्स लगा दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कुछ ऐसे इनपुट मिले हैं कि बड़ी संख्या में लोग जंतर-मंतर पहुंच सकते हैं जहां पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं।
DCPs of all districts in Delhi have been asked to be on alert in their districts, especially in the border areas. Special care is to be taken on roads which go towards Central Delhi, barricades have been put up at several places. Police have received some inputs that a large…
— ANI (@ANI) May 4, 2023
यूपी नगर निगम चुनाव: बसपा सुप्रीमो मायावती ने वोट डालने की अपील की
यूपी निकाय चुनाव: बसपा सुप्रीमो मायावती ने निकाय चुनाव के लिए अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अन्य दलों के समर्थन के बिना यह चुनाव लड़ रही है। मुझे उम्मीद है कि हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। मैं सभी नागरिकों से वोट डालने की अपील करती हूं।
Our party is fighting this election alone without support of any other party. We are hopeful that our party will receive a good response & we will get positive results. I want all the citizens of the state to cast their vote for this election: BSP Chief Mayawati pic.twitter.com/BrM0IH5krA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2023
पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचीं स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल गुरुवार सुबह जंतर-मंतर पर मौजूद पहलवानों से मिलने पहुंची। उन्होंने कहा कि मैं लड़कियों (पहलवानों) से मिलने आयी हूं क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है। पहलवान विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने हमें बताया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था, और वहां पुलिस अधिकारी थे जो नशे में थे और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। बृजभूषण को क्यों बचा रही है दिल्ली पुलिस? दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है?
Delhi | I have come to meet the girls (wrestlers) again since it is my duty. Wrestlers Vinesh Phogat & Sakshi Malik told us they were being tortured, & there were police officers who were drunk & misbehaved with them. I am concerned for their safety. Why is Delhi Police… pic.twitter.com/DHlctYIYDy
— ANI (@ANI) May 4, 2023
जम्मू-कश्मीर: रामबन के होटल में लगी आग, दो लोगों की मौत, 5 अन्य झुलसे
जम्मू और कश्मीर: रामबन के सनासर स्थित होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। एडीसी रामबन की अध्यक्षता में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।
J&K | Two people died and five others were injured in a fire incident in Hotel at Sanasar, Ramban. The injured have been shifted to a hospital. A magisterial inquiry headed by ADC Ramban has been ordered. pic.twitter.com/iG5hpXpl3d
— ANI (@ANI) May 4, 2023
पठानकोट में दिखा संदिग्ध ड्रोन, बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की तो लौटा
पठानकोट के भरियाल पोस्ट पर देर रात एक संदिग्ध ड्रोन देखा गया। ड्रोन को देखने के बाद बीएसएफ के जवानों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद यह ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। जानकारी दी गई कि बीएसएफ और पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है।
A Pakistani drone was sighted twice late at night on BSF's Bhariyal post, on which BSF jawans fired around 30 rounds, after which this drone went back towards Pakistan. Search underway by BSF and Police: BSF pic.twitter.com/79Wtvcqlfr
— ANI (@ANI) May 4, 2023
जम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों की कार्रवाई, दो आतंकी मार गिराए
उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पट्टन के क्रीरी इलाके में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से 01 एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Encounter has started in Wanigam Payeen Kreeri area of Baramulla. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) May 3, 2023
यूपी नगर निगम चुनाव: सीएम योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट
यूपी नगर निगम चुनाव: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण के तहत आज 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान कराए जा रहे हैं। इन जिलों में सहारनपुर मंडल के शामली मुजफ्फरनगर और सहारनपुर, झांसी मंडल में झांसी जालौन और ललितपुर, आगरा मंडल में फिरोजाबाद आगरा मथुरा और मैनपुरी, मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद अमरोहा बिजनौर रामपुर और संभल शामिल हैं।
लखनऊ मंडल में उन्नाव हरदोई लखनऊ रायबरेली सीतापुर और लखीमपुर खीरी, प्रयागराज मंडल में प्रयागराज कौशांबी फतेहपुर और प्रतापगढ़, देवीपाटन मंडल के गोंडा बहराइच बलरामपुर और श्रावस्ती, गोरखपुर मंडल के देवरिया गोरखपुर महाराजगंज और कुशीनगर के साथ साथ वाराणसी मंडल के चंदौली गाजीपुर वाराणसी और जौनपुर में भी वोट डाले जा रहे हैं। वहीं, पहले चरण के चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाला।