TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, कांग्रेस छोड़कर आए अशोक चव्हाण को बनाया प्रत्याशी

Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए आज 2 राज्यों के 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। इससे पहले, पार्टी ने 11 फरवरी को 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।

भाजपा ने जारी की छठी लिस्ट
Rajya Sabha Election 2024 BJP Candidate List: बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक और लिस्ट जारी की। इसमें गुजरात और महाराष्ट्र के 7 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) का भी नाम शामिल है। गुजरात से जेपी नड्डा, गोविंदभाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक और जशवंतसिंह सलामसिंह परमार, जबकि महाराष्ट्र से अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को प्रत्याशी बनाया गया है। मध्य प्रदेश और ओडिशा से प्रत्याशी घोषित इससे पहले, बीजेपी ने मध्य प्रदेश और ओडिशा के 5 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे। इन उम्मीदवारों में से 4 मध्य प्रदेश और एक ओडिशा के हैं। इससे पहले, पार्टी ने 11  और 12 फरवरी को अपनी पहली और दूसरी लिस्ट जारी की थी। पहली लिस्ट में  7 राज्योंं के 14 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे, जबकि दूसरी लिस्ट में राजस्थान के दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से बनाया प्रत्याशी बीजेपी की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश से डॉ. एल. मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। वहीं, ओडिशा से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी की पहली लिस्ट में किसे प्रत्याशी बनाया गया ? बीजेपी की पहली लिस्ट में बिहार से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह, छत्तीसगढ़ से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह, हरियाणा से सुभाष बराला, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे, उत्तर प्रदेश से आर पी एन सिंह, डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत और नवीन जैन, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य को प्रत्याशी बनाया गया है। यह भी पढ़ें: भाजपा ने UP के इन 7 दिग्गजों को ही क्यों भेजा राज्यसभा, पढ़ें इनसाइड स्टोरी राजस्थान में किसे बनाया गया प्रत्याशी? बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट 12 फरवरी को जारी की थी। इसमें राजस्थान में चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौर को प्रत्याशी बनाया गया है। कब होगा राज्यसभा चुनाव? राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा। नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। बता दें कि  15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हैं, जिनके लिए चुनाव होना है। यह भी पढ़ें: कौन हैं संजय कुमार झा, जिन्हें JDU ने बिहार से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.