---विज्ञापन---

देश

राजा रघुवंशी केस में बड़े खुलासे, एक नहीं दो हथियारों का इस्तेमाल, सोनम के सामने हुए थे इतने वार

राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि हत्या में दो हथियारों का इस्तेमाल किया गया और सोनम की मौजूदगी में ही कत्ल को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही कई और भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पढ़ें दीपक दुबे की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Jun 17, 2025 18:54
Sonam Raghuvanshi | Raja Raghuvanshi | Shilong Police
सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर गई पुलिस

राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर पुलिस जांच कर रही है। आज सोनम सहित सभी आरोपियों को पुलिस उस जगह लेकर गई, जहां राजा की हत्या को अंजाम दिया गया था। वहां हत्या के सीन को रीक्रिएट किया गया। इस दौरान कई खुलासे हुए हैं। बताया गया कि राजा की हत्या में एक नहीं, बल्कि दो हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

जांच में सामने आया है कि राजा की हत्या के लिए दो दाओ (धारदार हथियार) का इस्तेमाल किया गया था। एक हथियार नारंगी रंग का था, जिसे बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे हथियार की तलाश जारी है। पुलिस की कोशिश है कि आज ही दूसरा हथियार भी बरामद कर लिया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो अन्य टीम को यह काम सौंपा जाएगा।

---विज्ञापन---

मामले की जांच कर रही एसआईटी (SIT) की टीम आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची। पुलिस आरोपियों को उस जगह भी लेकर गई, जहां स्कूटी पार्क की गई थी। राजा ने जहां से स्कूटी स्टार्ट की थी, वहां भी पुलिस आरोपियों को लेकर गई। इस जगह पर फोटो भी खींची गई थी।

शिलांग के एसपी विवेक का कहना है कि राजा के सिर पर दो जगह चोट के निशान थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अब तक की जांच में सामने आया है कि सोनम के सामने ही कत्ल किया गया था। पहला हमला विशाल ने किया था, जिससे खून बहने लगा। इसके बाद सोनम चिल्लाई और वहां से भाग गई। जांच में यह भी सामने आया है कि सोनम के सामने ही कत्ल किया गया।

---विज्ञापन---

हत्या से पहले राजा के पास खड़े थे दोनों आरोपी

जिस जगह राजा की हत्या को अंजाम दिया गया, वहां दोनों आरोपी राजा के दाएं और बाएं खड़े थे और सोनम के इशारे का इंतजार कर रहे थे। सोनम ने रीक्रिएशन के दौरान कबूल किया कि राजा की हत्या उसके सामने हुई थी। इसके बाद सोनम ने अपना एक फोन तोड़कर फेंक दिया था और एक फोन के साथ इंदौर वापस लौट गई थी।

वहीं, शिलांग पुलिस इंदौर में भी मौजूद है, जहां किराए पर लिए गए कमरे की जांच की जा रही है। फाइनेंशियल एंगल की भी जांच की जा रही है। त्रिकोणीय प्रेम के अलावा अन्य एंगल से भी जांच चल रही है। अब पुलिस सोनम के परिवारवालों से पूछताछ करने वाली है। एसपी ने कहा कि अभी कई एंगल बाकी हैं, जिनकी जांच की जानी है।

जांच टीम ने बताया कि जिस खाई में राजा को फेंका गया था, दूसरा दाओ हथियार भी वहीं फेंका गया। राजा पर तीन वार किए गए थे, और तीनों आरोपियों ने एक-एक वार किया था। सोनम ने पार्किंग में ही कातिलों को राजा की हत्या का इशारा कर दिया था। जब पहली बार राजा पर हमला हुआ और खून निकलने लगा, तो सोनम चिल्लाते हुए वहां से पीछे हट गई।

First published on: Jun 17, 2025 04:01 PM

संबंधित खबरें