TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

चुनाव हारने के बाद कौनसी फिल्म देखने गए अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी? पीएम मोदी ने खोला राज

Raj Kapoor 100th Anniversary: कपूर परिवार महान अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की 100वीं जयंती को खास अंदाज में मनाएगा। इस दौरान उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। बुधवार को कपूर परिवार पीएम मोदी से मिला।

अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी।
Raj Kapoor 100th Anniversary: महान अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की 100वीं जयंती को कपूर परिवार धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुटा है। 14 दिसंबर 1924 को जन्मे इस महान कलाकार ने अपनी फिल्मों से दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी। आज भी लोग उनकी एक्टिंग और फिल्मों के दीवाने हैं। कई लोग उनके गाने गुनगुनाते हुए मिल जाएंगे। दिग्गज कलाकार की 100वीं जयंती को यादगार बनाने के क्रम में कपूर परिवार बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला। इस दौरान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिष्मा कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान समेत कपूर परिवार के लोग मौजूद रहे। इस दौरान राजकपूर से जुड़ी कई यादों को कपूर परिवार ने साझा किया। वहीं पीएम मोदी ने भी उनसे जुड़ी एक खास बात बताई।

चुनाव हारने के बाद देखी 'फिर सुबह होगी' फिल्म 

पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान कहा- मुझे याद है, हमारे यहां राजकपूर साहब की फिल्मों की ताकत क्या थी? जनसंघ का जमाना था और दिल्ली का चुनाव था। इस चुनाव में जनसंघ के लोग हार गए। आडवानी जी, अटलजी ने कहा कि अब हम चुनाव हार गए तो क्या करें। फिर तय हुआ कि चलो मूवी देखने चलते हैं। उन्होंने राजकपूर साहब की 'फिर सुबह होगी' फिल्म देखी। पीएम मोदी ने आगे कहा- जनसंघ के दो नेता पराजय के बाद जाते हैं और मूवी देखते हैं- 'फिर सुबह होगी' और देखिए आज फिर सुबह हुई।

नई पीढ़ी को जोड़ें  

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा- राजकपूर साहब ने दुनिया में भारत की सॉफ्ट पावर को स्थापित किया। क्या कोई ऐसा काम हो सकता है कि सेंट्रल एशिया के लोगों के दिल-दिमाग पर वे एक बार फिर छा जाएं। सेंट्रल एशिया में हम नई पीढ़ी को जोड़ें और उनके काम को पुनर्जीवित करें। ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के मन्नत में होगा बड़ा बदलाव, 25 करोड़ खर्च कर बनाएंगे और भी आलीशान

10 फिल्मों को किया रिस्टोर

रणबीर ने बातचीत में बताया कि 13, 14 और 15 दिसंबर को हम 'राजकपूर रेट्रोस्पेक्टिव' कर रहे हैं। भारत सरकार, एनएफडीसी और एनएफएआई ने हमारी मदद की है। हमने उनकी 10 फिल्मों को रिस्टोर किया है। पूरे देश में हम इन तारीखों को 40 शहरों के 160 थिएटर्स में उनकी फिल्में दिखाने जा रहे हैं। ये भी पढ़ें: Ranveer-Deepika ने स्पेशल अंदाज में मनाया बेटी ‘दुआ’ का 3 मंथ बर्थडे, दादी ने दी कुर्बानी तो हुई वाह-वाह!


Topics:

---विज्ञापन---