Lok Sabha Election 2024 : पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे। अमेठी कांग्रेस का मजबूत गढ़ हुआ करता था, लेकिन यहां से भाजपा की स्मृति ईरानी ने राहुल को हराकर राजनीति में सनसनी फैला दी थी। लेकिन, कांग्रेस ने एक गढ़ खोया तो वायनाड के रूप में दूसरा मिला जहां राहुल ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। आज इसी सीट पर वोटिंग चल रही है। इस रिपोर्ट में जानिए वायनाड सीट के सभी समीकरण।
राहुल के सामने कौन-कौन है मैदान में?
वायनाड सीट से राहुल के सामने भाजपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन को उतारा है। वहीं, केरल में सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ने एनी राजा को उम्मीदवार बनाया है। यहां ध्यान देने वाली बात है कि सीपीआई और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर तो INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन केरल में दोनों आमने-सामने हैं। यहां कांग्रेस यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) का हिस्सा है तो सीपीआई लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) का। इस वजह से राज्य में वोट बंटने की संभावना काफी बढ़ गई है।