---विज्ञापन---

‘A1-A2 चलेगा या फिर नंबर 3-4’, अंबानी-अडानी से लेकर जनगणना पर क्या बोले राहुल गांधी?

Parliament Monsoon session : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अंबानी-अडानी से लेकर जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने सदन में हलवा सेरेमनी का पोस्टर दिखाया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jul 29, 2024 19:20
Share :
Rahul Gandhi Present MSP Bill in Parliament Budget Session
संसद में क्या बोले राहुल गांधी?

Parliament Monsoon session : देश में संसद का मानसून सत्र चल रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में सोमवार को बजट पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक हलवा सेरेमनी पर सवाल उठाते हुए इसे धर्म और जाति से जोड़ दिया। उन्होंने आगे कहा कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो इसी सदन में जातिगत जनगणना पास कराके दिखाएंगे। इस दौरान उन्होंने अडानी-अंबानी का भी नाम लिया।

20 अधिकारियों ने देश का बजट तैयार किया : कांग्रेस सांसद

---विज्ञापन---

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित पारंपरिक हलवा समारोह का पोस्टर दिखाया। उन्होंने कहा कि इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा, जिसकी आबादी देश में 73 प्रतिशत है। 20 अफसरों ने हिंदुस्तान का बजट बनाया। 20 लोगों ने हिंदुस्तान का हलवा बांटने का काम किया है। वही दो-तीन प्रतिशत लोग बजट बना रहे हैं। अब देश की 95 प्रतिशत आबादी जानना चाहती है कि बजट में उनकी कितनी हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें : ‘बजट में मिडिल क्लास की पीठ और छाती में छुरा मारा गया’, Video में देखें राहुल गांधी के भाषण का निचोड़

---विज्ञापन---

अंबानी-अडानी पर क्या बोले राहुल गांधी?

रायबरेली के सांसद ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने अभिमन्यु की तरह युवाओं, किसानों और गरीबों को चक्रव्यूह में फंसा दिया है। देश के बिजनेस को अंबानी-अडानी जैसे लोग कंट्रोल कर रहे हैं। इनके पास एयरपोर्ट, टेलीकॉम हैं और अब ये लोग रेलवे में भी जा रहे हैं। इस दौरान स्पीकर ओम बिड़ला ने अंबानी-अडानी का नाम लेने से रोका तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि सर, क्या वे उन्हें A1, A2 कह सकते हैं या फिर नंबर 3-4 चलेगा?

यह भी पढ़ें : ‘आज भी चक्रव्यूह रचा, अभिमन्यु को 6 लोग मार रहे’; बजट पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की धुआंधार स्पीच

नेता प्रतिपक्ष ने जातिगत जनगणना का उठाया मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष ने लोकसभा में जातिगत जनगणना पर मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीजेपी ने एक चक्रव्यूह की रचना की है, जिससे देश के लोगों का नुकसान हो रहा है। इस चक्रव्यूह को तोड़ने का सबसे आसान तरीका जातिगत जनगणना है, जिससे मोदी सरकार डरती है। उन्होंने कहा कि संसद में जातिगत जनगणना पास कराके दिखाएंगे।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jul 29, 2024 07:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें