Smriti Irani Vs Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर निशाना साधा। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के बीव वाकयुद्ध शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन्हें कुंठित वंशवादी कहा, जबकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने केंद्रीय मंत्री पर कुंठित आत्मा होने का तंज कसते हुए पलटवार किया।
दरअसल, राहुल गांधी ने शनिवार सुबह एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि राफेल ने पीएम मोदी को बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया। जबकि मणिपुर जल रहा है और यूरोपीय संघ की संसद भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा कर रही है। पीएम दोनों मुद्दों पर चुप्पी साधे हुए हैं।
"जब हमारे प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है तो वो व्यक्ति भारत का मजाक उड़ाता है"
◆ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब दिया@smritiirani | #RahulGandhi | #SmritiIrani pic.twitter.com/l6U1YnbwiF
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) July 15, 2023
अब राजवंश के दरवाजे पर नहीं पहुंच रहे रक्षा सौदे
राहुल के ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सामने आईं। उन्होंने पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक व्यक्ति जो भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है, एक निराश राजवंश जो मेक इन इंडिया’ की महत्वाकांक्षा को ठेस पहुंचाता है, जब हमारे प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है तो वो व्यक्ति भारत का मजाक उड़ाता है।’
इसके अलावा गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, लोगों द्वारा खारिज कर दिए जाने के बाद वह इस बात से नाराज हैं कि रक्षा अनुबंध अब राजवंश के दरवाजे पर नहीं पहुंच रहे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने ईरानी को इलाज कराने की दी सलाह
ईरानी के शब्द कांग्रेस के श्रीनेत को पसंद नहीं आए। उन्होंने कथित तौर पर एथलीटों के यौन शोषण पर चुप्पी के लिए केंद्रीय मंत्री की आलोचना की। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक महिला जो अन्य महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोलती, जो हमारे एथलीटों के यौन शोषण पर चुप्पी साध लेती है, जो कमर तोड़ने वाली ऊंची कीमतों पर स्पष्ट रूप से चुप है, एक निराश आत्मा जिसकी एकमात्र प्रासंगिकता राहुल गांधी के खिलाफ जहर उगलना है।
उन्होंने आगे कहा कि अपनी ही पार्टी में दरकिनार कर दी गई, लोगों की नजरों और प्रासंगिकता के लिए बेताब – आप अपनी कुंठित आत्मा में आनंदित हैं स्मृति ईरानी। मैं एक डॉक्टर को दिखाने का भी सुझाव देती हूं, नफरत का यह स्तर संक्षारक और स्वयं को नुकसान पहुंचाने वाला है।
यह भी पढ़ें: Hate Speach Case: सेपा नेता आजम खान को दो साल की सजा, रामपुर अदालत ने एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया