---विज्ञापन---

Maha Kumbh के लिए प्रयागराज के किस स्टेशन पर उतरें? जानें संगम से कितनी दूरी

Prayagraj All Railway Stations Distance to Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेनों से सफर करने को तवज्जो दे रहे हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि प्रयागराज में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं और इन स्टेशनों से संगम की दूरी कितनी है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 25, 2025 11:09
Share :
Prayagraj All Railway Stations List

Prayagraj All Railway Stations List and Distance to Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के कारण यूपी का प्रयागराज काफी सुर्खियों में है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज का रुख कर रहे हैं। लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए रेलवे ने भी हजारों स्पेशल ट्रेनें चला रखी हैं। यह ट्रेनें प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशनों पर रुकती हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि प्रयागराज के किस रेलवे स्टेशन से संगम सबसे नजदीक है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…

प्रयागराज में कुल कितने स्टेशन?

प्रयागराज में 1-2 नहीं बल्कि पूरे 9 प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं। इस लिस्ट में प्रयागराज जंक्शन के अलावा फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम, झूंसी, प्रयागराज छिंवकी, नैनी, प्रयागराज रामबाग और सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा है महाकुंभ? ISRO की सैटेलाइट से दिखी झलक

प्रयागराज का प्रमुख स्टेशन

प्रयागराज का सबसे बड़ा स्टेशन प्रयागराज जंक्शन ही है। पहले इसे इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था, मगर यूपी सरकार ने 2018 में इसका नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन रख दिया था। प्रयागराज आने वाली ज्यादातर ट्रेनें यहीं रुकती हैं। हालांकि यहां से संगम की दूरी 11 किलोमीटर है।

---विज्ञापन---

Prayagraj Railway Stations

संगम का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन

अब सवाल यह है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र से कौन सा रेलवे स्टेशन सबसे पास है? प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से संगम सबसे नजदीक है। यहां से संगम की दूरी महज 2.5 किलोमीटर है। इसके अलावा झूंसी रेलवे स्टेशन भी संगम से काफी करीब है। यहां से संगम क्षेत्र 3.5 किलोमीटर की दूरी पर है।

रेलवे स्टेशन संगम से दूरी
प्रयागराज जंक्शन 11 KM
फाफामऊ जंक्शन 18
प्रयागराज संगम 9.5
प्रयागराज संगम 2.5
झूंसी 3.5
प्रयागराज छिंक्की 10
नैनी जंक्शन 8
प्रयागराज रामबाग 9
सूबेदार गंज 14

संगम क्षेत्र कैसे पहुंचे?

इन सभी रेलवे स्टेशनों पर रोज 110 से ज्यादा ट्रेनें रुकती हैं। वहीं महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे ने 3000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चला रखी हैं। इन सभी रेलवे स्टेशनों से संगम क्षेत्र के लिए ऑटो, ई-रिक्शा, कैब और बस आसानी से मिल जाएगा। इसके बाद कुछ दूर पैदल चलकर श्रद्धालु घाट तक आसानी से पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें- ‘भूले-भटके बाबा’ कौन? कुंभ में करते हैं ये नेक काम, पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहा बेटा

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 25, 2025 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें