Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

पहाड़ियों पर बनाए इस्लामी प्रतीक, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Police Arrest Man For Drawing Islamic Symbol On Hills: कोलार पुलिस ने बुधवार को अंतरा गंगे पहाड़ियों के पत्थराें पर इस्लामी प्रतीक बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने वन विभाग के स्वामित्व वाली पहाड़ी को हरे रंग से रंग दिया था। मामले को लेकर वन विभाग […]

Police Arrest Man For Drawing Islamic Symbol On Hills
Police Arrest Man For Drawing Islamic Symbol On Hills: कोलार पुलिस ने बुधवार को अंतरा गंगे पहाड़ियों के पत्थराें पर इस्लामी प्रतीक बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि युवक ने वन विभाग के स्वामित्व वाली पहाड़ी को हरे रंग से रंग दिया था। मामले को लेकर वन विभाग ने कोलार ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि पत्थरों के बीच एक कमरा बनवाया गया था जिसे हरे रंग से रंगा गया था। शिलाखंडों पर इस्लामी प्रतीक चिन्ह भी अंकित किये गए थे।

वन विभाग ने दर्ज कराई थी शिकायत

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और इस्लामी प्रतीक चिन्ह वाले पत्थरों को हरे रंग से रंग दिया। मामले में पुलिस ने पपराजनहल्ली निवासी अनवर उर्फ प्यारेजान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके इस कृत्य के पीछे मंशा पता करने में जुटी है। बता दें कि अंतरा गंगे पहाड़ियां राजधानी बेंगलुरु से लगभग 70 किमी. दूर एक तीर्थ स्थान है। यह स्थान श्री काशी विश्वेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। जिसे दक्षिण की काशाी कहा जाता है। यह मंदिर एक गुफा के भीतर स्थित है और भक्तों के लिए बड़ा धार्मिक स्थल है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक सांप की पत्थर की नक्काशी अंकित है और गुफा परिसर में कई अन्य गुफाओं से जुड़ा हुआ है। बेंगलुरु से इसकी निकटता को देखते हुए यह यात्रियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक पसंदीदा स्थान है।


Topics:

---विज्ञापन---