---विज्ञापन---

मध्यप्रदेश को पहली वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात: PM मोदी बोले- ‘पहले की सरकारें तुष्टिकरण में व्यस्त और हम सन्तुष्टिकरण में समर्पित’

PM Narendra Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया। साथ ही ट्रेन में सफर करने वाले […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Apr 1, 2023 18:46
Share :
PM Modi Bhopal Visit, Narendra Modi, Madhya Pradesh, Vande Bharat Train

PM Narendra Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया। साथ ही ट्रेन में सफर करने वाले स्कूली बच्चों से भी बात की है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत नई सोच, नई तकनीक की बात करता है। पहले की सरकारें तुष्टीकरण में ही व्यस्त रही। वे वोट बैंक के तुष्टिकरण में जुटे हुए थे और हम देश वासियों के सन्तुष्टिकरण में समर्पित हैं।

कांग्रेस के लिए एक ही परिवार देश का प्रथम परिवार

पीएम मोदी ने कहा कि आज एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान जरूर देंगे कि ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है। लेकिन आप देखिए…एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है। यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है। कांग्रेस एक ही परिवार को देश का प्रथम परिवार मानती रही।

आजादी के बाद मिला था बना-बनाया नेटवर्क

पीएम ने कहा कि आजादी के बाद उन्हें (कांग्रेस) बना-बनाया रेलवे नेटवर्क मिला था, अगर तब की सरकारें चाहती तो बहुत तेजी से रेलवे को आधुनिक बना सकती थीं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए,रेलवे के विकास को ही बलि चढ़ा दिया गया। हाल तो यह था कि आजादी के दशकों बाद भी हमारे नॉर्थ-ईस्ट के राज्य रेलवे से नहीं जुड़े थे।

पहले ट्रेनों के ठहराव के लिए सांसद चिट्ठी लिखते थे

पीएम ने कहा कि आज रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा रहा है। आज देश के 6,000 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है। देश के 900 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का काम पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि पहले सांसद चिट्ठी लिखते थे कि ट्रेन इस स्टेशन पर रूकने की व्यवस्था हो, यहां रोकी जाए, वहां रोकी जाए…यही आता था। आज मुझे गर्व है कि जब सांसद चिट्ठी लिखते हैं और मांग करते हैं कि हमारे यहां भी ‘वंदे भारत ट्रेन’ जल्दी से जल्दी चालू हो।

PM Modi Bhopal Visit, Narendra Modi, Madhya Pradesh, Vande Bharat Train

पीएम ने कहा कि यह ट्रेन प्रोफेशनल्स के लिए, नौजवानों के लिए, कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर के आएगी।

पीएम ने इंदौर मंदिर हादसे पर जताया दुख

पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करने पहले इंदौर हादसे पर दुख जताया। पीएम ने कहा कि इस हादसे में जो लोग असमय हमें छोड़ गए, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। जो श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

मैं सौभाग्यशाली, कम समय में एक ही स्टेशन पर आना हुआ

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज मध्य प्रदेश को अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। इससे मध्य प्रदेश से दिल्ली का सफर और आसान हो जाएगा। रेलवे के इतिहास में कभी बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर किसी प्रधानमंत्री का इतने कम समय अंतराल में दोबारा आना हुआ होगा। इस रेलवे स्टेशन का लोकार्पण मुझे करने का मौका मिला था। आज मुझे यही से दिल्ली के लिए भारत के आधुनिकतम वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने का अवसर दिया है।

झांसी, ग्वालियर और आगरा में होगा स्टॉपेज

यह प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन है। इसका झांसी, ग्वालियर और आगरा में दो मिनट का स्टॉपेज होगा। पहले दिन 216 स्टूडेंटस को सफर करने का मौका मिला है। वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक जाएगी।

इसमें कुल 16 कोच हैं। 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। यह ट्रेन रानी कमलापति से सुबह 5.55 पर चलेगी। 11.40 बजे आगरा पहुंचेगी। दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से यह ट्रेन दोपहर 2.45 बजे चलकर 4.45 बजे आगरा पहुंचकर रात 10.35 बजे रानी कमला पति स्टेशन पहुंचेगी।

PM Modi Bhopal Visit, Narendra Modi, Madhya Pradesh, Vande Bharat Train

पीएम मोदी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वागत किया।

सेना के संयुक्त सम्मेलन में पीएम ने की शिरकत

इससे पहले पीएम मोदी तीनों सेनाओं के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस में सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के चीफ मौजूद रहे।

पीएम मोदी की सुरक्षा में तीन हजार से जवान मुस्तैद

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए। 25 से ज्यादा आईपीएस अफसरों की ड्यूटी लगाई गई। वहीं, तीन हजार जवानों को भी अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया। डीआईजी लेवल के दो अफसर भी पीएम की सुरक्षा में रहे। भोपाल को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- ओबीसी वर्ग और देश कभी माफ नहीं करेगा

First published on: Apr 01, 2023 04:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें