---विज्ञापन---

देश

‘यहां 4 भाषाओं में पढ़ाई होती है’, तमिलनाडु Language विवाद के बीच पीएम मोदी का बड़ा बयान

PM Modi Statement On Language Controversy : एक तरफ तमिलनाडु में भाषा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादरा और नगर हवेली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां चार भाषाओं में पढ़ाई होती है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 7, 2025 17:17
PM-Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

PM Modi Statement On Language Controversy : तमिलनाडु में भाषा को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इसे मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ द्रमुक और बीजेपी आमने सामने है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनका समर्थन मांगा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए भाषा के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी होती है कि यहां हिंदी, मराठी, अंग्रेजी और गुजराती सहित चार भाषाएं पढ़ाई का माध्यम हैं। अब मुझे इस बात पर गर्व है कि प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में भी बच्चों को स्मार्ट क्लास में शिक्षा मिल रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : 7-8 मार्च को गुजरात दौरा… महिला दिवस पर नवसारी जाएंगे PM मोदी, चारों ओर तैनात रहेगी लेडीज पुलिस

हमारी सरकार ने भरोसे को शक्ति में बदल दिया : PM

उन्होंने आगे कहा कि वर्षों पहले मुझे यहां बहुत बार आने का अवसर मिलता था। सिलवासा और पूरा दादरा एवं नगर हवेली, दमन-दीव उस समय कितना अलग था। लोगों को भी लगता था कि समुद्र के किनारे इस छोटी सी जगह में क्या हो सकता है, लेकिन मुझे यहां के लोगों के सामर्थ्य पर भरोसा था, आप पर भरोसा था। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में केंद्र में सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने इस भरोसे को शक्ति में परिवर्तित कर दिया, उसे आगे बढ़ाया। आज हमारा सिलवासा, ये प्रदेश एक आधुनिक पहचान के साथ उभर रहा है।

सिलवासा में हर जगह के लोग रहते हैं : पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि सिलवासा एक ऐसा शहर बन चुका है जहां हर जगह के लोग रह रहे हैं। यहां का महानगरीय मिजाज बताता है कि दादरा एवं नगर हवेली में कितनी तेजी से नए अवसरों का विकास हुआ है। इसी विकास अभियान के तहत आज यहां 2.5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी, हेल्थकेयर, शिक्षा और टूरिज्म, यानी हर क्षेत्र से जुड़े ढेर सारे प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास को और गति देंगे, यहां नए अवसर पैदा होंगे।

ये प्रदेश हमारा गर्व है, हमारी विरासत है : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दादरा और नगर हवेली, दमन-दीव… ये प्रदेश हमारा गर्व है, हमारी विरासत भी है, इसलिए हम इस प्रदेश को एक ऐसा मॉडल प्रदेश बना रहे हैं, जो अपने समग्र विकास के लिए जाना जाए। वन नेशन-वन राशन कार्ड से हर व्यक्ति को भोजन की गारंटी मिली है, जल जीवन मिशन से हर परिवार तक पीने का साफ पानी पहुंच रहा है, भारतनेट से डिजिटल कनेक्टिविटी मजबूत हुई है, पीएम जनधन ने हर परिवार को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ा है, पीएम जीवन ज्योति बीमा और पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिल रहा है। इन योजनाओं की सफलताओं ने यहां के लोगों को विश्वास से भर दिया है। सरकार की योजनाओं से उनके जीवन में जो सकारात्मक बदलाव आए हैं, उसके व्यापक प्रभाव दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : गंगा के मायके पहुंचे PM मोदी, बोले- ‘मुझे मां ने गोद ले लिया’, पढ़ें संबोधन की बड़ी बातें

उन्होंने आगे कहा कि दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव कई योजनाओं में सैचुरेशन की स्थिति में पहुंच गए हैं। जीवन के हर आयाम में, हर जरूरत के लिए सरकार की योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिल रहा है। बीते वर्षों में इस क्षेत्र में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का काफी विस्तार हुआ है। 2023 में मुझे यहां ‘नमो मेडिकल कॉलेज’ के उद्घाटन का अवसर मिला था। अब इसके साथ 450 बैड की क्षमता वाला एक और अस्पताल जुड़ गया है, जिसका आज यहां उद्घाटन किया गया है।

दाम कम, दवाई में दम : मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जन औषधि दिवस भी है। जन औषधि यानी-सस्ते इलाज की गारंटी। जन औषधि का मंत्र है- दाम कम, दवाई में दम। हमारी सरकार अच्छे अस्पताल भी बनवा रही है, आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा भी दे रही है और जन औषधि केन्द्रों के जरिए सस्ती दवाएं भी दे रही है।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 07, 2025 05:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें