TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘कांग्रेस ने नाॅर्थ-ईस्ट में अलगाववाद को खाद-पानी दिया…’ पढ़ें PM मोदी की असम रैली की 5 बड़ी बातें

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इससे पहले पीएम मोदी भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में धुंआधार प्रचार करने में व्यस्त हैं। इस बीच पीएम आज असम और त्रिपुरा के दौरे पर हैं।

नरेंद्र मोदी
PM Narendra Modi Assam rally speech: पीएम नरेंद्र मोदी आज असम और त्रिपुरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने असम के नलबाड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी की गारंटी की बात की। पीएम ने कहा कि 2019 में मैं एक विश्वास लेकर आया था और 2024 में जब मोदी वापस असम आया था है तब मोदी की गारंटी लेकर आया है। मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी। आइये जानते हैं पीएम ने असम के नलबाड़ी में क्या-कुछ कहा? 1.आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है और नॉर्थ ईस्ट खुद मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नॉर्थ-ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थीं, उसे बीजेपी ने भावनाओं का स्रोत बना दिया। कांग्रेस ने अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए उसे खाद-पानी दिया और मोदी ने शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए। जो कांग्रेस 60 वर्षों में नहीं कर सकी, वो हमारी सरकार ने 10 वर्षों में कर दिखाया। 2.आज रामनवमी का ऐतिहासिक अवसर भी है. 500 साल के इंतजार के बाद आखिरकार भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं और अब से कुछ ही मिनटों में उनका जन्मोत्सव होगा। पवित्र शहर अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम को 'सूर्य तिलक' लगाकर जश्न मनाया गया। जब प्रधानमंत्री रैली में अयोध्या में राम लला के 'सूर्य तिलक' अनुष्ठान के बारे में बोल रहे थे तो रैली में उपस्थित लोग जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। इस पर पीएम ने कहा कि आज पूरे देश में एक नया माहौल है और भगवान राम का यह जन्मदिन 500 साल बाद आया है, जब उन्हें अपना जन्मदिन अपने घर में मनाने का सौभाग्य मिला है। 3. पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनडीए ने देश के हर नागरिक तक पहुंचने और उन्हें वो सुविधाएं मुहैया कराने का फैसला किया है जिसके वो हकदार हैं। अगले 5 साल में गरीबों के लिए 3 करोड़ और नए घर बनाए जाएंगे। हर किसी को बिना किसी खर्च के मिलेंगे। पीएम मोदी ने भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने गारंटी दी है कि 70 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। मोदी बिना किसी भेदभाव के उनके इलाज का ख्याल रखेंगे। 4.पीएम ने कहा कि आपके बिजली बिल में कटौती के लिए हम कम दाम पर सोलर पैनल उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा हमने लक्ष्य रखा है कि 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। हमने खरीफ की फसलों का एमएसपी बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जब नीयत सही हो तो नतीजे भी सही आते हैं। मोदी ने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की टेंशन से मुक्ति दिलाई है। ये भी पढ़ेंः Exclusive: राजनीति सांप-सीढ़ी का खेल या कुछ और…प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने पर OP Dhankhar ने दिया बयान 5.पीएम ने कहा कि कांग्रेस को दिया आपका वोट केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बनाएगा लेकिन भाजपा को दिया वोट विकसित भारत बनाएगा। पीएम ने आगे कहा कि मैंने कुछ दिन पहले देश में सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर सुविधा का शिलान्यास किया है। इससे 15 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। बता दें कि पीएम नलबाड़ी के बाद त्रिपुरा की राजधानी अगरतला जाएंगे। वे वहां एक रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम ने 16 अप्रैल की शाम को गुवाहाटी में रोड शो निकाला था। ये भी पढ़ेंः ‘भ्रम में न रहें कि मोदी लहर है’…अपने ही बयान पर घिरीं BJP कैंडिडेट नवनीत राणा


Topics:

---विज्ञापन---