---विज्ञापन---

Mopa International Airport: PM मोदी आज गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, जानें क्या है खासियत

Mopa International Airport: देश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। करीब 2,870 करोड़ रुपये की लागत से इस हाईटेक एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। इसे सौर ऊर्जा प्लांट, हरित […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 11, 2022 09:03
Share :

Mopa International Airport: देश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। करीब 2,870 करोड़ रुपये की लागत से इस हाईटेक एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। इसे सौर ऊर्जा प्लांट, हरित भवन, एलईडी रोशनी, रिसाइकिलिंग के साथ अन्य सुविधाओं लैस किया गया है।

हवाई अड्डे की कुछ विशेषताओं में दुनिया के सबसे बड़े विमानों को संभालने में सक्षम रनवे शामिल हैं। 14 पार्किंग बे के साथ-साथ विमानों के लिए नाइट पार्किंग सुविधा, सेल्फ-बैगेज ड्रॉप सुविधाएं, अत्याधुनिक और स्वतंत्र एयर नेविगेशन इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाओं वाला ये एयरपोर्ट कई मायनों में अत्याधुनिक होगा।

गोवा का ये दूसरा एयरपोर्ट

ये गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा, पहला डाबोलिम में स्थित है। डाबोलिम हवाई अड्डे की वर्तमान यात्री क्षमता 8.5 एमपीपीए (प्रति वर्ष मिलियन यात्री) है। मोपा हवाई अड्डे के साथ यात्रियों को संभालने की कुल क्षमता लगभग 13 एमपीपीए हो जाएगी।

डाबोलिम हवाई अड्डा 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के साथ सीधा संपर्क प्रदान करता है। मोपा हवाईअड्डे के जरिए इनकी संख्या बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय स्थानों तक हो जाएगी।

गोवा के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों को इस एयरपोर्ट पर शानदार अनुभव होगा। उत्तरी गोवा में स्थित मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है। पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद यहां से 5 जनवरी 2023 को फ्लाइट्स शुरू होंगी। यकीनन, इससे आने वाले समय में खासतौर पर गोवा पर्यटन बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।

गोवा में कहां बनाया जा रहा है मोपा एयरपोर्ट

उत्तरी गोवा में पेरनेम के एक गांव मोपा में स्थित ये इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया गया है। ये एयरपोर्ट राजधानी पंजिम से लगभग 35 किमी और दक्षिण गोवा से लगभग 100 किमी की दूरी पर है। मोपा में नया गोवा हवाईअड्डा परिसर में पर्याप्त पार्किंग स्थान भी प्रदान करेगा, जो डाबोलिम हवाईअड्डे के पास नहीं है।

मोपा हवाई अड्डे से 8 भारतीय शहरों के लिए उड़ानें

मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के आठ प्रमुख शहरों- दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर, हैदराबाद और चेन्नई से जुड़ेगा। मोपा और चेन्नई के बीच उड़ानें बुधवार को छोड़कर रोजाना संचालित होंगी। मोपा और अहमदाबाद के बीच रविवार को छोड़कर रोजाना परिचालन होगा। मोपा से पुणे के लिए पहली उड़ान (एक घंटा पांच मिनट लंबी) 5 जनवरी को रात 11:20 बजे उड़ान भरने वाली है।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Dec 11, 2022 09:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें