Civil Services Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सिविल सेवा दिवस’ के अवसर पर आज सुबह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सिविल सेवकों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण में सिविल सेवकों के योगदान की लगातार सराहना की है। साथ ही उन्हें और भी अधिक मेहनत करने के लिए उत्साहित किया है।
पीएमओ की ओर से एक बयान में कहा गया कि ये कार्यक्रम देश भर के सिविल सेवकों को उत्साहित और प्रेरित करने के लिए एक उपयुक्त मंच के रूप में काम करेगा, ताकि वे विशेष रूप से अमृत काल के इस महत्वपूर्ण चरण के दौरान समान उत्साह के साथ देश की सेवा कर सकें। बता दें कि देश में विभिन्न सरकारी विभागों में अधिकारियों के कार्यों की पहचान और प्रोत्साहन के लिए हर साल 21 अप्रैल को ‘सिविल सेवा दिवस’ मनाया जाता है।
पीएम मोदी देंगे पुरस्कार
प्रधानमंत्री इस आयोजन के दौरान, लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए ‘प्रधानमंत्री पुरस्कार’ भी प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सरकारी बयान के अनुसार, कार्यक्रम में पहला संबोधन केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) डॉ जितेंद्र सिंह सुबह 11:10 बजे देंगे। इसके बाद 11:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पुरस्कार वितरण किया जाएगा।