नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से (29-30 सितंबर) दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे। यहां वह 29 हजार करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें देश की तीसरी वन्दे भारत प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात यात्रा के दौरान गांधीनगर-मुंबई वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वह खुद इस ट्रेन से यात्रा करते हुए कालूपुर तक जाएंगे।
अभीपढ़ें– Gujarat: राहुल गांधी बोले- गुजरात ‘ड्रग्स’ का केंद्र, यही है गुजरात ‘मॉडल’
फिलहाल भारत में दो वन्दे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। गांधीनगर-मुंबई रूट पर तीसरी वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी अहमादाबाद मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1 का भी उद्घाटन करेंगे।
अभीपढ़ें– Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव से पहले एक्शन मोड में पीएम मोदी, सूरत को दी 3,400 करोड़ की सौगात
इस दौरान वह मेट्रो ट्रेन के जरिये दूरदर्शन केंद्र स्टेशन तक की यात्रा करेंगे.सूरत-भावनगर में परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। फिर पीएम मोदी सूरत में ड्रीम सिटी के फेज-1 का उद्घाटन करेंगे। भावनगर में पीएम दुनिया के पहले CNG टर्मिनल के लिए नींव का पत्थर रखेंगे और 36वें राष्ट्रीय खेल की शुरुआत भी करेंगे।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें