PM Modi Most Popular Global Leader: अमेरिका स्थित कंसल्टेंसी फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता घोषित किया है। सर्वेक्षण के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 76 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में स्थान दिया गया है।
भारतीय प्रधानमंत्री की अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज शीर्ष नेता की तुलना में 10 प्रतिशत अंक अधिक है। पीएम मोदी के बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर का नाम है। जिनके पास 66% अप्रूवल रेटिंग है।
स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट 58% और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा 49% रेटिंग के साथ उनके बाद काबिज हैं। खास बात यह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 40% की अप्रूवल रेटिंग के साथ लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं। मार्च के बाद से यह उनकी हाईऐस्ट अप्रूवल रेटिंग है।
NEW: Global Leader Approval: *Among all adults
---विज्ञापन---Modi: 76%
López Obrador: 66%
Lula da Silva: 49%
Albanese: 47%
Meloni: 41%
Biden: 37%
Sánchez: 37%
Trudeau: 31%
Sunak: 25%
Macron: 24%
Scholz: 21%*Updated 12/7/23https://t.co/Qxc6HbLPz4 pic.twitter.com/IK0niZPdso
— Morning Consult (@MorningConsult) December 8, 2023
पॉलिटिकल इंटेलीजेंस रिसर्च फर्म की ओर से इकट्ठा किया गया डेटा 22 ग्लोबल लीडर्स के सर्वेक्षण पर आधारित है। इस साल 6-12 सितंबर तक एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, पीएम मोदी की लिस्ट में सबसे कम डिस्प्रूवल रेटिंग भी केवल 18% रही।
Disapproval Rating की लिस्ट में शीर्ष 10 नेताओं में से कनाडा के जस्टिन ट्रूडो टॉप पर हैं। उनकी Disapproval रेटिंग सबसे अधिक 58 प्रतिशत है, जिसे खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर के मुद्दे पर भारत के साथ कूटनीतिक मतभेद का परिणाम माना जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के सितंबर सर्वेक्षण में भी 76 प्रतिशत की रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा था। पिछली रेटिंग्स में भी पीएम मोदी टॉप पर रहे थे। अप्रैल के सर्वेक्षण में 76 प्रतिशत की रेटिंग के साथ पीएम मोदी जो बाइडेन और ऋषि सुनक को पीछे छोड़ते हुए ‘सबसे लोकप्रिय’ नेता बन गए थे। फरवरी में भी पीएम मोदी को 78 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता के रूप में आंका गया था।
ये भी पढ़ें: ‘मुझे Modi कहिये, Modi Ji नहीं’ प्रधानमंत्री ने सांसदों से संसदीय दल की बैठक में कहा
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन राज्यों में शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक लोकप्रियता को दिया है। भाजपा ने इस शानदार उपलब्धि को ‘मोदी मैजिक’ करार दिया है।