---विज्ञापन---

‘इंडियन मुजाहिदीन, ईस्ट इंडिया कंपनी’, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज

PM Modi Jibe At Opposition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन संसद में हंगामे और ‘I.N.D.I.A’ शब्द पर बोलते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की प्रमुख बैठक में कहा कि केवल ‘इंडिया’ नाम हड़पने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 25, 2023 12:00
Share :
PM Modi got support of American singer mary millben on Manipur issue
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -फाइल फोटो

PM Modi Jibe At Opposition: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन संसद में हंगामे और ‘I.N.D.I.A’ शब्द पर बोलते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने भाजपा संसदीय दल की प्रमुख बैठक में कहा कि केवल ‘इंडिया’ नाम हड़पने से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन ने भी इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह बीजेपी संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए। मणिपुर मुद्दे पर संसद में हंगामे को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने इतना ‘दिशाहीन विपक्ष’ कभी नहीं देखा।

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि विपक्ष ‘बिखरा हुआ और हताश’ है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्ष का रवैया ऐसा लगता है कि उन्हें लंबे समय तक सत्ता में रहने की इच्छा नहीं है।

भाजपा सांसदों ने पीएम मोदी के बयान का किया समर्थन

झारखंड के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया। दुबे ने कहा कि 1885 में कांग्रेस का गठन हुआ तो अंग्रेजों ने किया। हमने पीपुल्स फ्रंट को बैन किया वो भी खुद को इंडिया कहते हैं। आज के समय में इंडिया का नाम जोड़ने का जो फैशन है वह अर्बन-नक्सलवाद से संबंधित है वे खुद को वैध करने के लिए इंडिया नाम जोड़ देते हैं और यह सभी अर्बन नक्सलवादी हैं।

---विज्ञापन---

बिहार से भाजपा सासंद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि (विपक्ष) मान चुके हैं कि उन्हें सत्ता में नहीं आना। पीएम ने एक टिप्पणी की है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अंग्रेज ने बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था। आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं।

सपा सांसद जया बच्चन बोलीं- 2024 में भाजपा को जवाब मिल जाएगा

पीएम मोदी के बयान पर सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री पर को टिप्पणी नहीं करूंगी, मैं उनके कुर्सी की इज्जत करती हूं। उनकी पार्टी द्वारा और उनके द्वारा जितने भी भाषण दिए गए हैं 2014 से लेकर आज तक उसमें सभी जवाब मिल जाएंगे। बता दें कि अगले साल आम चुनाव से पहले लगभग 26 विपक्षी दलों ने एक गठबंधन बनाया और इसे ‘I.N.D.I.A’ यानी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन का नाम दिया गया है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Jul 25, 2023 12:00 PM
संबंधित खबरें