Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

जॉर्डन में PM मोदी और किंग अब्दुल्ला II की ऐतिहासिक मुलाकात, व्यापार और डिजिटल सहयोग पर होगा फोकस

जॉर्डन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 16 और 17 दिसंबर को इथियोपिया जाएंगे, जो अफ्रीकी महाद्वीप का उनका पहला आधिकारिक दौरा होगा. अदीस अबाबा में वे इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद अली से मुलाकात करेंगे, जहां अफ्रीकी संघ (African Union) का मुख्यालय भी स्थित है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने दो दिवसीय यात्रा के लिए जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने गर्मजोशी से पीएम मोदी का स्वागत किया. अपने दौरे पर पीएम मोदी ने जॉर्डर के किंग अब्दुल्ला सेकेंड से मुलाकात की और स्वागत के लिए लीडरशिप का भी धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं जॉर्डन की जनता और नेतृत्व को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. आपने भारत-जॉर्डन संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए सकारात्मक सुझाव साझा किए हैं. आपकी मित्रता के लिए मैं हृदय से आभारी हूं.'

यह भी पढ़ें: Pahalgam terror attack की चार्जशीट में NIA का बड़ा खुलासा, पाकिस्तानी हैंडलर साजिद जट्ट सहित 7 नाम

---विज्ञापन---

जॉर्डन और भारत की साझेदारी के 75 वर्ष पूरे


प्रधानमंत्री ने कहा ने आगे कहा कि भारत और जॉर्डन के बीच यह वर्ष विशेष महत्व रखता है क्योंकि दोनों देश अपनी राजनयिक साझेदारी के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि यह पड़ाव आने वाले वर्षों में दोनों देशों को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुलाकात को एक नई शुरुआत बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग अब और गहरा होगा. उन्होंने कहा कि भारत और जॉर्डन व्यापार, उर्वरक, डिजिटल तकनीक, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ाने के लिए काम करेंगे.

---विज्ञापन---

राजा अब्दुल्ला ने की भारत की तारीफ


पीएम मोदी से मुलाकात पर राजा अब्दुल्ला सेकेंड ने भी भारत के विकास मॉडल और तकनीकी कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जॉर्डन भारत को न केवल एक मित्र देश बल्कि एक भरोसेमंद विकास साझेदार के रूप में देखता है. आपको बता दें कि जॉर्डन के बाद प्रधानमंत्री मोदी 16 और 17 दिसंबर को इथियोपिया जाएंगे, जो अफ्रीकी महाद्वीप का उनका पहला आधिकारिक दौरा होगा. अदीस अबाबा में वे इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद अली से मुलाकात करेंगे, जहां अफ्रीकी संघ (African Union) का मुख्यालय भी स्थित है.

यह भी पढ़ें: उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, इलाके की घेराबंदी


Topics:

---विज्ञापन---