---विज्ञापन---

ममता के बंगाल में उड़ान भरेगी मोदी और योगी के नाम की पतंगें, मकर संक्रांति पर सजा पूरा बाजार

PM Modi and CM Yogi Photos Kites: पश्चिम बंगाल के कई जगहों पर पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो वाली पतंगे लोग बड़े ही चाव से खरीद रहे हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 24, 2024 17:25
Share :
PM Modi and CM Yogi photos Kites
बंगाल के बाजार में मोदी और योगी

PM Modi and CM Yogi Photos Kites (अमर देव पासवान): उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, जिसको लेकर देश भर में उत्सव का माहौल है। भले ही अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हो, लेकिन समारोह से पहले ही पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बाजारों में पीएम मोदी और सीएम योगी की धूम मची हुई है। मकर संक्रांति के मौके पर इन दिनों पश्चिम बंगाल के आसनसोल ही नहीं बल्कि राज्य के सभी जिलों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी की लगी फोटो वाली पतंगे खूब बिक रही हैं।

मोदी और योगी की पतंगों से सजा बाजार

इन सभी बाजारों में घूम कर अगर देखें तो कुछ ही ऐसी भी पतंगें हैं, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी या सीएम योगी की फोटो न हो। इन दोनों राजनेता के अलावा कई पतंगों पर राम देव बाबा की फोटो भी नजर आ रही हैं। लोग भी इन पतंगों को बड़े ही चाव से खरीद भी रहे हैं। वहीं कई जगहों पर तो भाजपा के नेता पीएम मोदी और सीएम योगी की फोटो वाली पतंगों को खरीदकर बच्चों में बांट भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लड़की ने पैर छुए और गाया इतना सुंदर गाना, PM मोदी भी हुए मुरीद, वायरल हुआ Video

तृणमूल नेता ने बच्चों को बांटे पतंग

आसनसोल के रेलपार की अगर बात करें तो वहां तृणमूल नेता गौरव गुप्ता एक दुकान पर पहुंचे और उन्होंने भी मोदी और योगी की फोटो वाली पतंगों को खरीद कर बच्चों में बांट दिया। गौरव गुप्ता ने कहा मकर संक्रांति के मौके पर हम बच्चों के पतंग बाट रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्राण प्रतिष्ठा की तो उस दिन धर्ती से लेकर आसमान तक मोदी ही मोदी रहेंगे और हर तरफ श्रीराम का जयकारा होगा, लोग दीवालियां मनाएंगे।

(fastfoodmenuprices.com)

First published on: Jan 14, 2024 07:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें