Girl Touched PM Modi Feet Video Viral: लड़की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए और इतना सुंदर गाना गया कि PM मोदी भी उनके मुरीद हो गए। वे इतना खुश हुए कि उन्होंने लड़की को अपना शॉल उपहार में दिया, जिसे वे प्रोग्राम में पहनकर आए थे। यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाकर खुशी जाहिर करते हैं। लड़की का उत्साह बढ़ाते हुए PM मोदी का अभिवादन करते हैं। इन खूबसूरत पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी देखिए वीडियो, दिल खुश हो जाएगा।
PM @NarendraModi ji attended #Pongal celebrations in Delhi today.
A young singer performed at the event and later touched PM Modi’s feet.
---विज्ञापन---Impressed by her god gifted talent, the honourable Prime Minister gifted her his shawl as a special gesture. pic.twitter.com/dPnslse6ta
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) January 14, 2024
‘सत्यम शिवम सुंदरम’ गाना गाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री (MOS) एल मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोह में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने पोंगल के पवित्र अवसर पर मुरुगन के आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया, जिसमें एक लड़की ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ गाना इतने मधुर तरीके से गाया कि PM मोदी भी इस परफॉर्मेंस का लुत्फ उठाते नजर आए। गाना खत्म होने के बाद PM मोदी ने लड़की को इशारा करके अपने पास बुलाया। उन्होंने विशेष भावों से समां बांधने वाली लड़की को अपना शॉल उपहार में दे दिया।
यह भी देखें: Video: 40 साल का जांबाज, दांव पर लगाई जिंदगी, डूबी कार से निकालकर मां-बेटे की बचाई जान
देशवासियों को त्योहारी की दी बधाई
वीडियो में इस दौरान लड़की को PM मोदी के पैर छूते हुए देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पोंगल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को दर्शाता है। तमिलनाडु की जीवंत संस्कृति का जश्न मनाने वाले पोंगल पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने कल लोहड़ी का त्योहार मनाया। कुछ लोग आज मकर संक्रांति मना रहे हैं और कुछ लोग कल मनाएंगे। माघ बिहू भी आ रहा है। इस मौके पर मैं देशवासियों को इन त्योहारों की शुभकामनाएं देता हूं।
यह भी देखें: पति के Extramarital Affair से कैसे बची महिला की 24 साल की शादी? बोली- फिर से प्यार हुआ…