Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस को चार आरोपियों से पूछताछ के लिए मिली 7 दिन की रिमांड
Parliament Security Breach latest Update
Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी, हालांकि कोर्ट ने 15 दिन के बजाय 7 दिन की रिमांड मंजूर की है।
दिल्ली पुलिस के वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा- हमने 15 दिनों की पुलिस कस्टडी मांगी थी। जिस पर अदालत ने विचार किया और सात दिनों की रिमांड दी है। कोर्ट ने कहा कि अभी 7 दिन की रिमांड दी जा रही है। आप जांच कीजिए फिर जरूरत पड़ने पर ये रिमांड बढ़ाई जाएगी। अतुल श्रीवास्तव ने आगे कहा- "इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के साथ दोनों पक्षों को सुनने के बाद यूएपीए की विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था। अदालत ने फिलहाल सात दिनों की पुलिस हिरासत दी है।"
कौन हैं चार आरोपी?
जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, उसमें से एक सागर शर्मा लखनऊ का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी मनोरंजन डी कनार्टक के मैसूर शहर का निवासी है। हरियाणा के जींद की नीलम और महाराष्ट्र के लातूर का अमोल शिंदे भी इसमें आरोपी है। बताया जाता है कि चारों आरोपियों ने गुरुग्राम के एक फ्लैट में मिलकर 'स्मोक अटैक' की योजना बनाई थी। वे पिछले दो साल से एक-दूसरे को जानते थे।
गुरुग्राम से दंपति गिरफ्तार
ये आरोपी भगत सिंह फैन क्लब से जुड़े हुए थे। इस मामले में गुरुग्राम से एक दंपति को भी गिरफ्तार किया गया था। इसमें गिरफ्तार किए गए आरोपी विक्की का आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है। उसे जंगली फौजी ग्रुप का सदस्य बताया जा रहा है।
आरोपियों के उनके फ्लैट में रुकने और योजना बनाने की बात सामने आ रही है। अभी तक इस मामले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन जिस तरह से संसद हमले 2001 की बरसी के दिन ये घटना हुई, उससे इसका कनेक्शन खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पन्नू ने 13 दिसंबर को संसद पर हमले की धमकी दी थी।
बुधवार रात गृह मंत्रालय ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। इस केस की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पास है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट इस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: संसद पर हमले का गुरुग्राम कनेक्शन आया सामने, दंपति ने किए चौंकाने वाले खुलासे, आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी मिला
ये भी पढ़ें: संसद में क्या कर रहे थे हनुमान बेनीवाल? विधानसभा चुनाव जीतने के बाद क्या है नियम, जानें
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की जीवनी लिख चर्चा में आए थे प्रताप सिम्हा, संसद की सुरक्षा में चूक से सांसद पर उठा सवाल
ये भी पढ़ें: ‘बेरोजगारी से तंग थी बेटी’, संसद के बाहर स्प्रे करने वाली आरोपी की मां का बयान
ये भी पढ़ें: संसद में घुसे शख्स की 11 सांसदों ने की जमकर धुनाई, बाल पकड़कर लगाई मार, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: 22 साल पहले संसद में 30 मिनट तक चली थीं ताबड़तोड़ गोलियां, बरसी के दिन फिर हुई सुरक्षा में बड़ी चूक
ये भी पढ़ें: दो लोगों ने संसद को किया धुआं-धुआं
ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: इंटेलिजेंस ब्यूरो कर रहा सुरक्षा में सेंध लगाने वालों से पूछताछ, आरोपियों के घर भेजी गई टीम
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने उठाए संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, लोकसभा स्पीकर बिड़ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.