TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ललित झा ने थाने में किया सरेंडर

Parliament Security Breach Accused Lalit Jha Arrest: ललित झा को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

Parliament security breach accused, Lalit Mohan Jha arrested by Delhi Police
Parliament Security Breach Accused Lalit Jha Arrest: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ललित झा को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी ललित झा गुरुवार रात खुद ही थाने आ गया। उसने थाने में सरेंडर कर दिया है। ललित झा पर लखनऊ के सागर शर्मा, मैसूर के मनोरंजन डी, जींद की नीलम और लातूर के अमोल शिंदे के साथ संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश रचने आरोप है। दिल्ली पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, ललित मोहन झा घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से भाग गया था। इसके बाद वह बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा। वहां उसने अपने दो दोस्तों से मुलाकात की और एक होटल में रात गुजारी। जब उसे पता चला कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह बस से वापस दिल्ली आ गया। इसके बाद उसने थाने में सरेंडर कर दिया।

कोलकाता गई थी पुलिस की टीम 

कहा जा रहा है कि ललित झा ने ही इस पूरे मामले की साजिश रची थी। सभी आरोपी भगत सिंह फैन क्लब से जुड़े हुए थे और करीब दो साल से एक-दूसरे को जानते थे। ये साजिश गुरुग्राम के एक फ्लैट में रची गई। पुलिस ने फ्लैट मालिक दंपति को भी गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ जारी है। ललित झा अब तक फरार चल रहा था। गुरुवार शाम पुलिस की एक टीम कोलकाता गई थी। ललित झा लंबे समय तक कोलकाता के बड़ा बाजार इलाके में रहा था। संसद को धुआं-धुआं करने वाले आरोपियों ने उसी के पास अपने फोन जमा किए थे। इसके बाद ललित झा पूरे मामले का वीडियो बनाकर संसद के बाहर से फरार हो गया था। ये भी सामने आया कि उसने वीडियो कोलकाता में एनजीओ चलाने वाले नीलाक्ष आइच को भेजे थे। हालांकि नीलाक्ष का कहना है कि ललित ने उसे अंधेरे में रखा था। पुलिस नीलाक्ष के घर भी पहुंची थी। उससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों से कड़ी पूछताछ

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था, जहां उसे 7 दिन की रिमांड मिल गई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे कुछ बड़ा कर नाम कमाना चाहते थे। आरोपियों ने ये भी कहा है कि उनका इरादा किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। वे बेरोजगारी और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करना चाह रहे थे। हालांकि पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। उन पर यूएपीए के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों के किसी संगठन से जुड़े होने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से पूछताछ कर रही है। दरअसल, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद हमले 2001 की बरसी पर 13 दिसंबर को संसद में हमले की धमकी दी थी। पुलिस इस एंगल से भी पूछताछ करेगी। मामले का राजनीतिकरण भी हो रहा है। बंगाल बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ ललित झा की तस्वीरें शेयर कर संसद को धुआं-धुआं करने का आरोप लगाया। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री तापस रॉय के साथ ललित झा की एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने कहा है कि मास्टरमाइंड ललित काफी समय से टीएमसी नेता तापस रॉय के कॉन्टेक्ट में था। ये भी पढ़ें: संसद पर हमले का गुरुग्राम कनेक्शन आया सामने, दंपति ने किए चौंकाने वाले खुलासे, आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी मिला  ये भी पढ़ें: संसद में क्या कर रहे थे हनुमान बेनीवाल? विधानसभा चुनाव जीतने के बाद क्या है नियम, जानें ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की जीवनी लिख चर्चा में आए थे प्रताप सिम्हा, संसद की सुरक्षा में चूक से सांसद पर उठा सवाल ये भी पढ़ें: ‘बेरोजगारी से तंग थी बेटी’, संसद के बाहर स्प्रे करने वाली आरोपी की मां का बयान ये भी पढ़ें: संसद में घुसे शख्स की 11 सांसदों ने की जमकर धुनाई, बाल पकड़कर लगाई मार, वीडियो वायरल ये भी पढ़ें: 22 साल पहले संसद में 30 मिनट तक चली थीं ताबड़तोड़ गोलियां, बरसी के दिन फिर हुई सुरक्षा में बड़ी चूक  ये भी पढ़ें: दो लोगों ने संसद को किया धुआं-धुआं ये भी पढ़ें: Parliament Security Breach: इंटेलिजेंस ब्यूरो कर रहा सुरक्षा में सेंध लगाने वालों से पूछताछ, आरोपियों के घर भेजी गई टीम ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने उठाए संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल, लोकसभा स्पीकर बिड़ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.