Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

संसद पर हमला मामले में आरोपियों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, भगत सिंह फैन क्लब से कनेक्शन आया सामने

Parliament Security Breach: संसद में स्मोक क्रैकर्स से हमला करने वाले सभी आरोपी 'भगत सिंह फैन क्लब' नाम के एक सोशल मीडिया पेज से जुड़े हुए थे।

Parliament Security Breach, नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में जांच अधिकारी जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, आरोपियों के बारे में नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब इन आरोपियों का सोशल मीडिया कनेक्शन सामने आया है। जानकारी के अनुसार, संसद में स्मोक क्रैकर्स से हमला करने वाले सभी आरोपी 'भगत सिंह फैन क्लब' नाम के एक सोशल मीडिया पेज से जुड़े हुए थे। सभी आरोपी डेढ़ साल पहले मैसूरु में मिले थे। पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस घटना का मास्टरमाइंड और मुख्य साजिशकर्ता कोई और है, शुरुआती जांच से भी यहीं पता चला है।

हमले से पहले इंडिया गेट के पास मिले सभी लोग

इसके पहले भी आरोपियों ने जुलाई में ऐसा कुछ करने का सोचा था, जिसके लिए सभी लोग पहले लखनऊ में मिले, उसके बाद दिल्ली आए। उस वक्त ये लोग संसद भवन के अंदर नहीं जा पाए थे। इसके बाद ये सभी लोग 10 दिसंबर को अपने-अपने राज्यों से दिल्ली आए। संसद जाने से पहले सभी लोग इंडिया गेट के पास मिले, जहां सभी को रंगीन स्मोक क्रैकर्स दिए गए।

वामपंथी विचारधारा से प्रेरित आरोपी

बताया जा रहा है कि संसद की सुरक्षा के उल्लंघन मामले में पकड़ा गया सागर शर्मा वामपंथी विचारधारा से प्रेरित है। उसके पास 2 फेसबुक अकाउंट हैं, जिनका इस्तेमाल वह इस तरह की पोस्ट शेयर करने और उनको बढ़ावा देने के लिए करता था। जांच में पता चला है कि सागर अपने दोनों फेसबुक अकाउंट कई महीनों से इस्तेमाल नहीं कर रहा था। इस फेसबुक पेज के जरिए वो कोलकाता, राजस्थान और हरियाणा के कई लोगों के संपर्क में था। यह भी पढ़ें: Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस को मिले चार आरोपियों से पूछताछ के लिए  7 दिन 

इलेक्ट्रिक रिक्शा को चलाता था आरोपी

सागर के परिवार में उनके पिता, मां और छोटी बहन हैं। सागर 20 सालों से अपने परिवार के साथ लखनऊ में किराए के मकान में रह रहा है। वैसे, सागर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का रहने वाला है। सागर गुजारा करने के लिए इलेक्ट्रिक रिक्शा को चलाता था।

संसद सुरक्षा का उल्लंघन

वहीं, सागर के परिवार का कहना है कि संसद की सुरक्षा का उल्लंघन करने की प्लानिंग के बारे में वो कुछ नहीं जानते थे। परिवार ने बताया कि सागर एक सीधा लड़का है, वो घर से दिल्ली में एक 'विरोध प्रदर्शन' शामिल होने के लिए गया था। परिवार के लोग खुद इस बात से हैरान है कि सागर ने संसद में कूद कर संसद की सुरक्षा का उल्लंघन किया है।


Topics:

---विज्ञापन---