Parliament Budget Session 2024: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगे। यह मौजूदा केंद्र सरकार का अंतिम बजट है। ऐसे में उम्मीद है कि इस बजट में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बजट सत्र का समापन 9 फरवरी को होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 31 जनवरी को संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे। यह 17वीं लोकसभा का अंतिम संसद सत्र होगा।
आयकर की सीमा में इजाफा
जानकारों का मानना है कि सरकार इस बजट सत्र के दौरान आयकर की सीमा को बड़ा सकती है। ऐसा उसने 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले भी किया था, जिसका लोगों ने स्वागत किया था। इसके अलावा, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों के लिए भी बजट में बड़ा ऐलान होने की संभावना है।
शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष का हंगामा
बता दें कि शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया था, जिसकी वजह से 100 से ज्यादा सांसदों को निलंबित करना पड़ा। इस सत्र के दौरान संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने का मामला भी सामने आया था। वहीं, आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट की जगह लेने वाले तीन विधेयकों को भी पारित किया गया था, जो अब कानून बन चुका है।
समापन से एक दिन पहले स्थगित करना पड़ा सत्र
मालूम हो कि संसद के शीतकालीन सत्र को समापन से एक दिन पहले स्थगित कर दिया गया था। इस सत्र के दौरान सीईसी और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति समेत कई विधेयकों को पास किया गया। सत्र की शुरुआत चार दिसंबर से हुई थी।
यह भी पढ़ें:
Parliament Security Breach: ‘मैं गद्दार या देशभक्त… 2024 के चुनाव में जनता करेगी तय’, भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा की पहली प्रतिक्रियाParliament Winter Session के समापन से एक दिन पहले क्यों स्थगित हुई लोकसभा? पहले कब बने ऐसे हालात