---विज्ञापन---

देश

‘समर्पित अधिकारी को हमने खो दिया’, ADC की मौत पर CM अब्दुल्ला ने किया ट्वीट

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और सीमा पर ड्रोन व गोलाबारी के जरिए हमला करने की कोशिशें कर रहा है। इस दौरान राजौरी में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त की मौत हो गई।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 10, 2025 09:07
Additional DDC Raj Kumar Thapa

भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। इसके चलते पाकिस्तान बौखला गया है और उसने सीमा से सटे इलाकों में हमलों की कोशिशें तेज कर दी हैं। हालांकि भारतीय सुरक्षा बलों ने उसके ज्यादातर प्रयासों को विफल कर दिया, फिर भी कुछ हमले गंभीर साबित हुए हैं।

राजौरी में पाकिस्तानी गोलाबारी, अधिकारी की मौत
पाकिस्तान की ओर से की गई एक गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ अधिकारी की जान चली गई। इस घटना की जानकारी स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा:

---विज्ञापन---

“राजौरी से दुखद समाचार मिला है। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है। कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले में दौरे पर थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में भी शामिल हुए थे। आज उनके आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। इस नुकसान से मैं बेहद स्तब्ध और दुखी हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

सुबह 5.30 बजे हुआ हमला, परिवार भी चपेट में आया
यह हमला सुबह करीब 5:30 बजे हुआ, जब राज कुमार थापा अपने घर पर ही मौजूद थे। धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर निकले और बाद में अपने कमरे में लौट गए। तभी दुश्मन की ओर से एक और गोलाबारी की गई, जो सीधे उनके कमरे पर आकर गिरी। इस हमले में दो अन्य लोगों की भी जान चली गई, जिनमें एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं।

श्रीनगर में विस्फोटों की गूंज, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
शनिवार सुबह श्रीनगर में भी लगातार कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग आधे घंटे तक रुक-रुक कर धमाके होते रहे। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि ये विस्फोट कहां हुए और किस कारण से हुए, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और स्थिति पर करीबी नजर रख रही हैं।

ड्रोन हमले की बड़ी साजिश नाकाम, 26 जहहों पर दिखे ड्रोन
शुक्रवार शाम को एक और बड़ी साजिश सामने आई, जब कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक, पाकिस्तान की सीमा से लगे कम से कम 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए। सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन सभी ड्रोन को ध्वस्त कर दिया।

जम्मू-कश्मीर में बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा और जम्मू के क्षेत्रों में पाकिस्तान से भेजे गए ये ड्रोन सक्रिय थे, जिन्हें सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया गया। इससे यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में था, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से उसे असफलता मिली।

First published on: May 10, 2025 09:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें