जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जुड़े नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। मामले की जांच तेजी से चल रही है और इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है।
नया वीडियो आया सामने
अब जो नया वीडियो सामने आया है, उसमें लोगों की चीख-पुकार, घबराहट और गोलियों की तेज आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं। लोग जान बचाने के लिए किसी तरह एक जगह छिपने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी बेहद डरे हुए हैं, एक शख्स सभी को नीचे छिपकर बैठने के लिए कह रहा है। यह वीडियो काफी डरावना और भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाला है।
इससे पहले जो वीडियो सामने आया था, उसमें आतंकियों द्वारा बेहद पास से पर्यटकों को गोली मारते हुए देखा गया था। उन वीडियो में आतंकियों को बंदूकें लहराते और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए देखा गया, जिसने देश को झकझोर दिया।
यहां देखें वीडियो
LATEST PAHALGAM VIDEO: The segregation on religious lines. The sadism. The scene shows all the things the Congress led ecosystem is denying.
---विज्ञापन---What a shame! What a betrayal of these innocents. What a pathetic attempt to cleanchit this devlishness. pic.twitter.com/NHOvGlR1pF
— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) April 28, 2025
जिपलाइन ऑपरेटर पर उठे सवाल
फायरिंग के बीच भी जिपलाइन ऑपरेटर द्वारा पर्यटक को राइड कराने का मामला भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि ऑपरेटर ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगा रहा था। यह पूरी घटना पर्यटक के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसके बाद NIA और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया है।
यह भी पढ़ें : आतंकी हमले के दौरान दिखे जिपलाइन ऑपरेटर से फिर होगी पूछताछ, पर्यटक के साथ वीडियो हुआ था वायरल
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए, जिनमें राजनयिक संबंध सीमित करने से लेकर सिंधु जल समझौते की समीक्षा तक शामिल हैं। जवाब में पाकिस्तान ने भी अपने स्तर पर कार्रवाई की है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है, इसलिए पाकिस्तान ने सीमा पर सेना को अलर्ट मोड पर रखा है।