Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Oscar Winner 2023: तमिलनाडु के सीएम ने The Elephant Whisperers के बोमन और बेली को किया सम्मानित

Oscar Winner 2023: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को ऑस्कर विजेता (Oscar Winner) डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ (The Elephant Whisperers) में अभिनय करने वाले बोम्मन और बेली को सम्मानित किया। दोनों को सीएम स्टालिन ने एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी की है। बोमन और बेली ने कार्तिकी गोंसाल्वेस के डायरेक्शन […]

बोमन और बेली ने कार्तिकी गोंसाल्वेस के डायरेक्शन में बनी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री में अभिनय किया था।
Oscar Winner 2023: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को ऑस्कर विजेता (Oscar Winner) डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) में अभिनय करने वाले बोम्मन और बेली को सम्मानित किया। दोनों को सीएम स्टालिन ने एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी की है। बोमन और बेली ने कार्तिकी गोंसाल्वेस के डायरेक्शन में बनी शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री में अभिनय किया था। उन्होंने हाथी के बछड़ों, अम्मू और रघु को पाला था।

91 श्रमिकों को भी मिलेंगे एक-एक लाख रुपए

स्टालिन ने राज्य के दो हाथी शिविरों में सभी 91 श्रमिकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 लाख रुपये के पुरस्कार की भी घोषणा की। इसके अलावा हाथी शिविरों में श्रमिकों को घर बनाने के लिए 9.1 करोड़ रुपये भी दिए हैं। तमिलनाडु सरकार ने अनामलाई टाइगर रिजर्व में एक हाथी शिविर बनाने के लिए 5 करोड़ रुपए बजट दिया है। कोयम्बटूर चावड़ी में एक नया हाथी शिविर बनाया जाएगा। इस पर 8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

ऑस्कर जीतने वाली पहली शॉर्ट फिल्म

मुधुमलाई टाइगर रिजर्व के बोमन और बेली अभिनीत 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने लॉस एंजिल्स में आयोजित 95 अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर जीता है। यह पहली भारतीय शॉर्ट मूवी है, जिनसे ऑस्कर जीता है। यह भी पढ़ें: ऑस्कर के लिए Allu Arjun ने RRR टीम को दी बधाई, पोस्ट में भाई Ram Charan के लिए लिखी ये खास बात


Topics:

---विज्ञापन---