ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत से हारने के बाद भी पाकिस्तान नहीं सुधर रहा है। अब पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर का कद बढ़ाया है। शहबाज सरकार ने असीम मुनीर को प्रमोट करते हुए फील्ड मार्शल बना दिया है। इससे पहले पाकिस्तान में सिर्फ आर्मी चीफ रहे अय्यूब खान ही फील्ड मार्शल बन सके थे।
पाक की 2 एजेंसियों की कमान मुनीर के हाथ
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव चल रहा है। इस बीच पाकिस्तान की सरकार का यह फैसला आया है। मौजूद समय में जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के सेना प्रमुख हैं, जिन्हें 29 नवंबर 2022 को यह पद सौंपा गया। वे पाकिस्तान के पहले सेना प्रमुख हैं, जिन्होंने दोनों प्रमुख एजेंसियों मिलिट्री इंलेलिजेंस (MI) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की कमान संभाली है।
Gen Syed Asim Munir has promoted himself to Field Marshal. pic.twitter.com/Nq8VD6fsM5
---विज्ञापन---— Imtiaz Mahmood (@ImtiazMadmood) May 20, 2025
कौन है पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर
आसिम मुनीर ने साल 1986 में पाकिस्तान आर्मी में कमीशन प्राप्त किया। वहीं मंगला ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल से स्नातक किया, जहां उन्हें ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया। वहीं नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी और स्ट्रैटेजिक सिक्योरिटी मैनेजमेंट में एम फिल किया है।