---विज्ञापन---

नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बने ऑनलाइन गेम, पहले प्यार फिर कर रहे सरहद पार

Threat to National Security: पाकिस्तान की महिलाओं और लड़कियों के साथ ऑनलाइन गेम (PUBG and Ludo) और फिर उनसे प्यार… इसके बाद सरहद पार। हाल ही में नेपाल बॉर्डर से 4 बच्चों के साथ भारत में अपने प्रेमी के लिए आई महिला की कहानी कोई नई नहीं है। इससे पहले भी सरहद लांघी गई है। […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 5, 2023 12:10
Share :
Online Games, pubg, Ludo, threat to national security, security threat, India security, india border, Nepal border

Threat to National Security: पाकिस्तान की महिलाओं और लड़कियों के साथ ऑनलाइन गेम (PUBG and Ludo) और फिर उनसे प्यार… इसके बाद सरहद पार। हाल ही में नेपाल बॉर्डर से 4 बच्चों के साथ भारत में अपने प्रेमी के लिए आई महिला की कहानी कोई नई नहीं है। इससे पहले भी सरहद लांघी गई है। जानकारों का कहना है कि यह नेशनल सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा (Threat to National Security) हो सकता है।

केस एकः- मामला इसी साल जनवरी का है। बंगलुरु में काम करने वाला एक सिक्योरिटी गार्ड मुलायम सिंह यादव ऑनलाइन लूडो खेला करता था। ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान उसकी जान पहचान एक पाकिस्तानी नाबालिग लड़की से हो गई। दोनों में बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे ये बातचीत प्यार में बदल गई। बस फिर क्या था… सितंबर 2022 में नाबालिग लड़की नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः प्यार की कोई ‘सीमा’ नहीं; भारतीय प्रेमी के लिए चार बच्चों की मां ने लांघी सरहद

इतना ही नहीं, सिक्योरिटी गार्ड ने उससे शादी भी कर ली और उसे लेकर बंगलूरु के बेलंदूर पुलिस थाना की सीमा पर बने लेबर क्वार्टर में रहने लगा। जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय खुफिया एजेंसियों और पुलिस को हुई तो मामले की जांच शुरू की गई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। साथ ही जिस मकान में दोनों रह रहे थे, उसके मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया।

---विज्ञापन---

केस दोः- ऑनलाइन गेमिंग के दौरान प्यार में सरहद पार करने का ताजा मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से सामने आया है। यहां ऑनलाइन गेम पबजी खेलते-खेलते ग्रेटर नोएडा का एक लड़का पाकिस्तान की महिला सीमा गुलाम हैदर को दिल दे बैठा। महिला भी चार बच्चों की मां है।

यह भी पढ़ेंः सिक्योरिटी गार्ड बना ‘तारा सिंह’, अवैध रूप से पाकिस्तान गर्लफ्रेंड को लेकर बंगलुरु में रह रहा था

प्यार परवान चढ़ा तो ये महिला भी अपने चार बच्चों के साथ नेपाल बॉर्डर से भारत में आ गई। ग्रेटर नोएडा के सचिन से शादी करके रहने लगी। ग्रेटर नोएडा की थाना रबुपुरा पुलिस को जब मामले की जानकारी हुई तो दोनों की तलाश शुरू हो गई। पुलिस ने ने हाल ही में दोनों को मथुरा से गिरफ्तार किया है।

नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा

प्यार में लोग सात समंदर पार कर जाते हैं। यहां तो बस एक सरहद लांघनी थी, लेकिन ये सरहद और प्यार घातक है। पाकिस्तान से भारत के संबंध अच्छे नहीं हैं। ऐसे में पाकिस्तान की महिला या नाबालिग लड़की का भारत में प्रवेश नेशनल सिक्योरिटी के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है। हालांकि खुफिया एजेंसियां इस बात की तस्दीक करने में लगी हैं कि आखिर नेपाल बॉर्डर से ये लोग भारत में आए कैसे?

बांग्लादेशियों ने भी की हैं सीमाएं पार

अंतर राष्ट्रीय सीमाओं को अवैध रूप से पार करके भारत में आना पहले भी होता रहा है। कुछ वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों का पकड़ा गया था। यूपी के आगरा जिले में स्थित सिकंदरा कस्बे में बांग्लादेशियों ने पूरी एक कॉलोनी बसा रखी थी। उनके पास आधार, पैनकार्ड समेत वोटर आईडी कार्ड भी थे। हालांकि मामला खुलने के साथ ही सभी को गिरफ्तार किया गया था।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 04, 2023 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें