TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती या रविंदर रैना! जम्मू कश्मीर में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? सर्वे में हो गया साफ…

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटे हैं। यहां कुल तीन चरणों में मतदान हुए हैं और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Who will became Jammu Kashmir New Chief Minister: उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती या फिर रविंदर रैना जम्मू कश्मीर में नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा? घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस, बीजेपी या पीडीपी किसकी सरकार बनने जा रही है? शनिवार को आए सर्वों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिलने के आसार हैं। बता दें यहां कुल 63.88% वोटिंग हुई है।

5% लोगों की पसंद गुलाम नबी आजाद 

सीएम पद के लिए उमर अब्दुल्ला लोगों की पहली पंसद है। सी वोटर-इंडिया टूडे के सर्वे के अनुसार पूछने पर 39% लोगों ने उमर अब्दुल्ला को बेहतर मुख्यमंत्री माना है। 12% लोगों ने बीजेपी के रविंदर रैना और 9% लोगों ने पीडीपी की महबूबा मुफ्ती को बेहतर सीएम बताया है। जबकि केवल 5% लोगों ने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया है। ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, बोले-सब ‘टाइम पास’

8 अक्टूबर को होंगे नतीजे घोषित 

बता दें जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। यहां कुल तीन चरणों में मतदान हुए हैं। 8 अक्टूबर को यहां नतीजे घोषित किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में कुल 63.88% वोटिंग हुई है। एक्सिस-माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक जम्मू में बीजेपी को 44% वोट मिलने के आसार हैं। जबकि कांग्रेस गठबंधन को 34% वोट मिलने का अनुमान है। यहां 71% राजपूत, 69% ब्राह्मण बीजेपी के साथ दिख रहे हैं। इसके अलावा जम्मू रीजन में बीजेपी को 43% दलित वोट मिलने की संभावना है। ये भी पढ़ें: Haryana Exit Poll 2024: क्‍या हर‍ियाणा में बनेगी कांग्रेस की सरकार? सर्वे में बहुमत की


Topics:

---विज्ञापन---