---विज्ञापन---

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 563 ट्रेनों का किराया घटा, लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

Train Fares Change: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली के साथ-साथ उत्तर रेलवे के तहत दौड़ने वाली 563 लोकल ट्रेन में आने वाली 1 जुलाई से किराया सस्ता होने जा रहा है। फिलहाल, इन गाड़ियों का मिनिमम किराया 30 रुपये है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jun 9, 2024 09:18
Share :
railway news
रेलवे न्यूज Image Credit: Freepik
Train Fares Change: रेल में सफर करने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, अब 563 लोकल ट्रेनों का किराया अब सस्ता होने जा रहा है। हाल फिलहाल इन ट्रेनों का फेयर 30 रुपए है, जो अब 1 जुलाई से 10 रुपये न्यूनतम किराया होने वाला है और यात्री आसान सफर कर संकेंगे। यानी, यात्रियों को टिकट के लिए 30 रुपये नहीं मात्र 10 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। यह रूल दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में चलने वाली लोकल ट्रेनों में लागू होने वाला है।

नॉर्दन रेलवे हेडक्वार्टर (Northern Railway Headquarters) से सभी 5 मंडल के अधिकारियों को निर्देश के साथ ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है। कोविड से पहले चलने वाली लोकल गाड़ियों में न्यूनतम किराया केवल 10 रुपये था, जो कोविड के टाइम में इन गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना के बाद से रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ तो इन ट्रेनों के नंबर चेंज करके स्पेशल गाड़ी की तरह चलाई गईं, लेकिन किराया 10 की बजाय 30 रुपये कर दिया गया था। फरवरी में रेलवे ने इनमें से कुछ गाड़ियों के नंबर चेंज करके उनमें मिनिमम फेयर 10 रुपये कर दिया था, लेकिन ज्यादातर ट्रेनों के नंबर नहीं बदले गए।

अब चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर रेलवे की तरफ से 563 ऐसी गाड़ियों की लिस्ट जारी की गई है, जिनके नंबर में बदलाव हो रहे हैं। अब ये गाड़ियां कोरोना से पहले वाले अपने नंबर पर चलेंगी। इसका सबसे बड़ा फायदा डेली ट्रेवल वालों को होगा और कम किराए में आसान सफर कर पाएंगे। उत्तर रेलवे मुख्यालय से यह जानकारी और गाड़ियों की लिस्ट दिल्ली, फिरोजपुर, मुरादाबाद, लखनऊ और अंबाला डिवीजन को भेजी गई है।

---विज्ञापन---

हरियाणा से दौड़ने वाली 100 ट्रेनों के बदल जाएंगे नंबर

हरियाणा से चलने वाली 100 ट्रेनों के बदल जाएंगे नंबर हरियाणा में 100 से अधिक ट्रेनों के क्या अब नंबर बदलेंगे। दिल्ली से भिवानी की स्पेशल ट्रेन नंबर 04969 के नंबर बदलकर 54005 होगा। इसी तरह जींद से रोहतक 04971/72 से बदलकर 54006/07, रोहतक से भिवानी 04975/78 का नंबर अब 54013/14 होगा। दिल्ली से जींद 04987/04424 का नंबर अब 54031/32 होगा। दिल्ली से हिसार 04489/90 का नंबर अब 54423/24 होगा।

दैनिक पैसेंजर वालों ने की थी रेलवे से मांग 

दैनिक यात्री संघ, दिल्ली-रेवाड़ी रूट से जुड़े बालकृष्ण अमरसरिया ने कहा कि यात्रियों द्वारा लंबे समय से लोकल गाड़ियों में बढ़ाए गए किराये को कम करने की मांग हो रही थी। रेलवे ने आखिरकार इन गाड़ियों के नंबर बदलकर उन्हें वापस लोकल में तब्दील किया गया है। डेली पैसेंजर वालों के लिए यह बड़ी राहत की बात है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  नरेंद्र मोदी शपथ लेते ही इतिहास रचेंगे, 7 पॉइंट में जानें Modi 3.0 की खासियत

 

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jun 09, 2024 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें